सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल 15 अक्टूबर को 4G सर्विस लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कंपनी ने लगभग 25,000 साइट्स लगा दी है. अनुमान है की 15 अक्टूबर को बीएसएनएल की 4G सेवा शुरू हो सकती है.
सूत्रों ने बताया कि कंपनी दिल्ली और मुंबई में भी 4G सेवा देगी.
यह साइट्स करीब 10 राज्यों में फैली हुई है. कंपनी ने जून 2025 तक एक लाख साइट्स लगाने की योजना बनाई है.
इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने TCS और Tejas को टेंडर दिया है. कंपनी इस नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी बनाना चाहती है .
कंपनी ने कई सर्कल ऑफिस में 4G सिम बांटने की शुरुआत भी कर दी है. अभी कंपनी ट्रायल फेस में कुछ सर्कल में सेवाएं देना शुरू कर रही है. कंपनी का आधिकारिक और व्यावसायिक लॉन्च 15 अक्टूबर को संभव बताया जा रहा है.