किसी भी शख्स के लिए पहली पगार बहुत मायने रखती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके फेवरेट सितारों को पहली सैलरी कितनी मिली थी। इस लिस्ट में सलमान खान से दीपिका पादुकोण तक जैसे सितारों का नाम शामिल है।
शाह रुख खान की पहली सैलरी
शाह रुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उनकी पहली फिल्म ‘दीवाना’ थी। उन्हें पहली फिल्म के लिए 4 लाख रुपये फीस दी गई थी।
सलमान खान की पहली सैलरी
सलमान खान ने करियर की शुरुआत फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी। इस फिल्म के लिए अभिनेता को 75 हजार रुपये फीस दी गई थी लेकिन यह उनकी पहली सैलरी नहीं थी। रेखा संग ‘बीवी हो तो ऐसी’ के लिए सल्लू मियां ने पहली फीस कमाई थी, जो सिर्फ 11 हजार रुपये थी।
दीपिका पादुकोण की पहली सैलरी
दीपिका ने शाह रुख खान स्टारर ‘ओम शांति ओम’ के लिए एक रुपये तक नहीं वसूला था। उन्होंने पहली डेब्यू फिल्म फ्री में की थी।
अमिताभ बच्चन की पहली फीस
अमिताभ बच्चन को साल 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से डेब्यू करने का मौका मिला था। इस फिल्म के लिए अभिनेता को 5 हजार रुपये पहली सैलरी मिली थी।
आमिर खान की पहली सैलरी
आमिर ने 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली सैलरी 11 हजार रुपये थी।