Bollywood – मनोज तिवारी ने सोनू सूद से क्यों मांगी माफी? सोनू सूद बोले- ‘मैं चिल्लाया लेकिन

अक्सर बड़े मैचों में बॉलीवुड सेलेब्स ऑडियंस की तरह क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच जाते हैं और अपनी फेवरिट टीम के लिए चीयर करते हैं। 2011 में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) की शुरुआत हुई। 23 फरवरी 2024 से सीसीएल के 10वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। इसे लेकर सोनू सूद ने एक्साइटमेंट जाहिर की साथ ही मनोज तिवारी से जुड़ा किस्सा भी बताया।

Swati tanwar
2 Min Read

अक्सर बड़े मैचों में बॉलीवुड सेलेब्स ऑडियंस की तरह क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच जाते हैं और अपनी फेवरिट टीम के लिए चीयर करते हैं। 2011 में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) की शुरुआत हुई। 23 फरवरी 2024 से सीसीएल के 10वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। इसे लेकर सोनू सूद ने एक्साइटमेंट जाहिर की साथ ही मनोज तिवारी से जुड़ा किस्सा भी बताया।

सोनू सूद ‘पंजाब दे शेर’ टीम के कप्तान रहे हैं। उन्होंने एक पुराने मैच को याद किया जब मनोज तिवारी ने उनका कैच पकड़ा था। सोनू ने बताया- “मुझे एक मजेदार घटना याद है जब एक बार फील्ड पर मैंने हवा में शॉट मारा था और कुछ ही पलों में मनोज गेंद लपकने वाले थे। मैं चिल्लाया, प्लीज ड्रॉप कर दो”।

मनोज तिवारी ने मांगी माफी
सोनू सूद ने कहा- “लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और बाद में मजाकिया अंदाज में मुस्कुराते हुए क्रीज पर आए और कहा- सॉरी, पाजी, सॉरी यार, गलती हो गई”। लीग के बारे में बोलते हुए, सोनू ने कहा- “मेरे लिए, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग एक खेल से कहीं अधिक है। यह हम कलाकारों के लिए खूब मौज-मस्ती करने का मौका है”।

सोनू सूद ने जताई एक्साइटमेंट
सोनू सूद ने कहा- “अब, मैं यह देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं कि न्य सीज़न हम सभी के लिए क्या मायने रखता है”। इस खेल को सेलिब्रेट करने के लिए सलमान खान और मोहनलाल जैसी हस्तियां जल्द ही सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में दिखाई देंगी। सलमान कान मुंबई हीरोज टीम के ब्रांड एंबेसडर हैं जबकि रितेश देशमुख इसके कप्तान हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *