यह चीज गेहूं को घुन लगने से बचाने में बेहद कारगर साबित होती है । क्योंकि इनमे कई तत्व के गुण होते हैं चलिए जानते कौन सी चीज हैं।
गेंहू में नहीं लगेगा सालो -साल घुन
गेहूं की कटाई का सीजन शुरू हो चुका है। गेहूं की फसल काटने के बाद गेहूं को स्टॉक किया जाता है लेकिन अक्सर गेहूं की स्टोर करके रखने से घुन लगने की समस्या होती है इस समस्या से बचने के लिए कुछ लोग बाजार से केमिकल वाली गोलियां दवा लेकर गेंहू में डाल देते हैं जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक साबित होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिसमें गेहूं में सालों साल तक घुन नहीं लगते हैं यह चीज आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी चलिए जानते हैं कौन सी चीज हैं।
नीम की पत्तियां
गेहूं को भंडारित करते समय नीम की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। नीम की पत्तियों को तोड़कर छाया में सूखने के बाद उन्हें गेहूं के साथ बोर में डाल देना चाहिए जिससे गेहूं घुन से सुरक्षित रहता है और सालों साल तक गेहूं को स्टोर करके रख सकते हैं। नीम की पत्तियां नेचुरल रूप से जीव कीटनाशक का काम करती है। गेहूं में नीम की पत्तियां डालने से घुन नहीं लगते हैं।
माचिस की तीली
गेहूं को गुनिया घुन या पाए जाने वाले कीड़ों से बचने के लिए माचिस की तिल्ली का उपयोग भी किया जा सकता है। माचिस की तिल्ली में सल्फर होता है जो गेहूं में घुन लगने नहीं देता क्योंकि कीड़ों को ही रासायनिक तत्व पसंद नहीं होता। इसलिए घुन वाले कीड़े आसपास भी नहीं भटकते हैं ।
लहसुन की कलियाँ
गेंहू को घुन सेबचाने के लिए लहसुन की कलियों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं । लहसुन तीव्र सुगंध घुन कीड़ो का गेहूं से कोसो दूर रखती है क्योंकि लहसुन की गंध घुन को पसंद नहीं होती इससे गेहूं को लंबे समय तक सालो साल स्टोर करके रख सकते हैं।