राष्ट्रीय राजधानी में तापमान 45 डिग्री की पार जा चुका है जिसकी वजह से आग लगने घटनाएं बढ़ रही है साथ में एयर कंडीशनर की ट्रिप होने की शिकायत भी बढ़ रही है यानि की AC जल्दी-जल्दी बंद हो जा रहा है । ऐसे में अगर समय पर सावधानी नहीं बरती गई तो AC के फटने की आशंका बढ़ जाती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक AC को हर एक से दो घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए।
AC चलाते वक्त हर एक से 2 घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए AC बंद कर दें
साथ ही घंटो धुप में खड़ी गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले गाड़ी के शीशे खोल दे। AC , म्यूजिक सिस्टम समेत सभी फीचर को बंद कर दे। इससे गाड़ी ओवरहीट नहीं होगी। AC कारोबारी के मुताबिक ,इन दिनों बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है ऐसे में AC के ट्रिप होने की शिकायत आ रही है। ऐसे में AC को ओवरहीटिंग से बचाने की जरूरत है नहीं तो AC के फटने की आशंका बढ़ जाती है ।
कारोबारी के मुताबिक , अगर आपकी AC का कंप्रेसर पर खुले में लगा है तो उसे पर शेड बनवा दें जिससे उसके टेंपरेचर में 5 से 6 डिग्री का अंतर रहेगा। इसके अलावा AC चलाते वक्त हर एक से 2 घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए AC बंद कर दें। AC के कंप्रेसर या आउटर यूनिट में एक मग पानी डाल दे ताकि टेंपरेचर कंट्रोल में रहे।
गाड़ी की वायरिंग से छेड़छाड़ पड़ेगी भारी
ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है है की इन दिनों गाड़ियों में आग लगने से बचाने के लिए कई सावधानी बरतने की जरूरत है। गाड़ियों में आग लगने की सबसे ज्यादा आशंका है जिन गाड़ियों में बाजारों से कोई डिवाइस या पार्ट लगाया गया है या फिर गाड़ी घंटे में धूप में खड़ी होती है इसकी गाड़ीओवर हिट हो जाती है इसलिए गाडी धूप में खड़ी गाड़ी को सीधी स्टार्ट नहीं करना चाहिए।
गर्मी शुरू होने से पहले गाड़ी की जांच जरुर करवा ले । सबसे ज्यादा पुरानी गाड़ियों में आग लगने का मामले सामने आ रहे हैं। वही मार्केट में गाड़ी का कोई डिवाइस लगाते समय कई बार वायरिंग से छेड़छाड़ की जाती है ऐसे में नई गाड़ियों में भी आग लग जाती है।