यूपी में योगीराज में बुलडोजर चलना पिछले कुछ सालों में यह आम बात हो गई है। अमूमन बुलडोजर का प्रयोग यहां अतिक्रमण या फिर अवैध निर्माण को दोस्त करने के काम में किया जाता है। लेकिन गाजियाबाद में शुक्रवार को मुरादनगर के पास कई बुलडोजर को एक नेक काम में लगाया जाता है। यह काम ही चल रहा रहा था या अचानक से मंडला सेवा कुमारी ,कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा और डीएम विक्रम सिंह वहां पहुंच गए ।
सुविधा देने के लिए भी अधिकारियों को शख्त निर्देश दिए हैं
मौके पर मंडलायुक्त ,किमश्नर और डीएम को देखकर सभी अधिकारियों के हाथ फूल गए। लेकिन सभी ने बुलडोजरों द्वारा की जा रही कार्रवाई पर खुशी जताई। दरअसल ,योगी सरकार पिछले कुछ दिनों से एक्शन में आ गयी है। सावन का महीना शुरू होते ही हर साल की तरह इस साल भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कोई निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कावड़ यात्रियों के मार्ग में दुकानदारों के लिए अपनी दुकानों के सामने नाम लिखना अनिवार्य तो कर ही दिया साथ-साथ कांवड़ियों को तरह की सुविधा देने के लिए भी अधिकारियों को शख्त निर्देश दिए हैं।
DM ,sp और जिले कामंडलायुक्त दौरा कर रहे हैं
सीएम योगी के इस फरमान के बाद राज्य की सभी DM ,sp और जिले कामंडलायुक्त दौरा कर रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को गाजियाबाद कांवरिया की सुविधा और सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लेने मंडल आयोग सेल्वा कुमारी जी कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा और जिला डीएम इंद्र विक्रम सिंह अचानक कावड़ मार्ग में निरीक्षण करने पर मुरादनगर पहुंच गए यहां पर कावड़ यात्रियों के लिए युद्ध स्तर से तैयारी की जा रही है।
इस काम में कई बुलडोजर लगाए गए थे
इस काम में जिला स्तर ,पुलिस विभाग ,नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद की कई जगहों पर कावड़ यात्रियों के मार्ग को बुलडोजर से ठीक किया जा रहा है। कई जगहों पर बुलडोजर से कावड़ मार्ग को बुलडोजर से ठीक किया जा रहा था इस काम में कई बुलडोजर लगाए गए थे। कावड़ यात्रा का शुभारंभ होने वाला है जिसके मध्य नजर कावड़ यात्रा की आगमन मार्ग को सुरक्षित एवं सुंदर बनाने का काम चल रहा है। शुक्रवार का मंडल आयुक्त ने मुरादनगर पाइपलाइन मार्ग यानी कावड़ मार्ग का जिला अधिकारी नगर आए सहित अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है।