Ayushman Card: अब घर बैठे अपने मोबाइल से बनाए आयुष्मान कार्ड

bollywoodremind.com
3 Min Read

Ayushman Card: अगर अभी तक आपको आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ नहीं मिला है और आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, तो यह जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है। यह जानकारी ज्यादातर नागरिकों के पास उपलब्ध नहीं है। भारत सरकार की ओर से हाल ही में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक आधिकारिक एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है,जिसका उपयोग करके सभी नागरिक इस एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन करने पर आयुष्मान कार्ड बनाने का अवसर दिया जा रहा है। आइये जानते है आयुष्मान कार्ड बनाने की सभी प्रोसेस और जानकारी को विस्तार से।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड और आधार कार्ड से संबंधित मोबाइल नंबर को अपडेट करवाना जरुरी है। क्योंकि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है और ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से ही जांच की जाती है। तथा आपका वेरिफिकेशन पूर्ण होने के पश्चात ही आयुष्मान कार्ड बनता है।

मोबाइल फ़ोन से आयुष्मान कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया
1.सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आयुष्मान भारत के ऑफिशल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
2 .एप्लीकेशन को स्टार्ट करें और उसके होम पेज पर आएं।
3 .अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी का वेरिफिकेशन कर लें और लाभार्थी वाले क्षेत्र में जाएं।
4.इसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और अपनी पात्रता की जांच करनी है तथा ओटीपी का वेरिफिकेशन पूरा करें।
5.सभी जानकारियां पूरी हो जाने के बाद आपके सामने नया डैश बोर्ड खुल जाएगा।
6.डैशबोर्ड में आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड लिख देना है।
7.इसके अलावा आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड प्राप्त होगा, इसका सत्यापन करें और आगे बढ़ें।
8.अब अपने परिवार और अपनी सभी जानकारी को अच्छे तरीके से आवेदन फार्म में भर दे।
9.सभी सदस्यों के विवरण और जानकारी अच्छी तरीके से स्पष्ट रूप से भरें, अन्यथा त्रुटि पाए जाने पर आपका आवेदन फॉर्म निरस्त हो जाएगा।
10.सभी जानकारी पूर्ण हो जाने के पश्चात अपना आवेदन फार्म सबमिट करें।

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे

सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत गरीब परिवारों के कल्याण हेतु की है। ताकि वे किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना ₹5,00,000 तक का निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। यदि आपका आयुष्मान कार्ड बन चुका है और आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा।

साथ ही, मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी का वेरिफिकेशन कर ले और सभी जानकारियां पूर्ण हो जाने के पश्चात आपको माय डिजिटल कार्ड वाले क्षेत्र में जाकर अपने आयुष्मान कार्ड का प्रिंट आउट ले लेना है। इन सभी चरणों का पालन करके आप सफलता से अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और आवेदन पूरा कर सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *