आपकी बाइक पुरानी होने के साथ-साथ माइलेज कम दे रही है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब आप अपनी बाइक को हाइब्रिड बना सकते हैं। आप मात्र 14 रुपये में 100 किमी का सफर तय कर लेंगे। इसके लिए आपको मात्र एक किट लगवानी होगी।
आप अपनी किसी भी पुरानी बाइक में यह हाइब्रिड किट लगवाएंगे तो आप के लिए दूसरा ऑप्शन पेट्रोल भी जारी रहेगा। एक बार चार्ज करने के बाद आप अपनी बाइक को 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। उसके बाद दोबारा चार्ज करके या फिर पेट्रोल का ऑप्शन लेकर आगे जा सकते हैं।
मात्र इतना आएगा हाइब्रिड किट का खर्चा
पेट्रोल वाली बाइक में पेट्रोल का खर्चा और ईवी बाइक में फाइबर और प्लास्टिक बॉडी होने के चलते लंबे रूट पर जाना एक खतरा है। अगर आप अपनी किसी पुरानी बाइक को हाइब्रिड बाइक में कन्वर्ट कराते हैं तो आपको इसमें दो ऑप्शन मिल जाते हैं। आप इसे एक लंबे रूट पर लेकर जा सकते हैं। बैटरी डिस्चार्ज होने के बाद भी आप पेट्रोल के जरिए पहुंच सकते हैं।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/honda-elevate-is-now-available-to-indian-armed-forces-at-csd-stores/
डीलरशिप लेने के बाद कमा सकते हैं 8 से 10 लाख महीना
हाइब्रिड किट को तीन भागों में बांटा है। 38 हजार प्लस जीएसटी, 42 हजार प्लस जीएसटी और 50 हजार प्लस जीएसटी बैटरी किट लगवाने के बाद आपकी बाइक में मात्र 14 पैसे पर किलोमीटर का खर्चा आएगा। अगर कोई भी इस डीलरशिप को लेना चाहता है तो वह हर महीने अपना 100% देने के बाद 8 से 10 लाख रुपये कमा सकता है।