सर्दी का मौसम शुरू होते ही धड़ाम से गिरे एसी के दाम, सिर्फ इतने रुपये में मिल रहा है 5 स्टार AC

Saroj Kanwar
3 Min Read

सर्दी का मौसम शुरू होने घर में शुरू हो चूका है। लेकिन सर्दियों खत्म होते ही गर्मिया ही शुरू हो जाएगी। गर्मी के मौसम में बिना एसी के रहना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आपऑफ सीजन में AC को घर लाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके काम की है।सर्दियों के मौसम में फाइव स्टार वाले AC के दामों में गिरावट आयी है ऐसे में आप कम कीमत में एक अच्छा AC अपने लिए खरीद सकते हैं। आज हम आपको स्प्लिट एसी के बारे में बताएंगे जो डेढ़ टन में आते हैं।

इन्हे फाइव स्टार एनर्जी रेटिंग मिली है जिसे कम बिजली को खर्च करते हैं साथ ही AC खरीदने का फायदा यह भी है कि टेम्प्रेचर पर भी रूम को ठंडा करने के लिए जाने जाते हैं। यहां पर 5 स्टार वाले सभी एसी के बारें में पूरी डिटेल जान सकते है…

Godrej 1.5 Ton 5 Star AC

गोदरेज AC कीमत 37990 रूपये है यह एसी इनवर्टर कंप्रेशर के साथ स्प्लिट एसी हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करता है। इसमें 5-इन-1 कन्वर्टिबल कूलिंग मोड मिलते हैं जो 40% से 110% तक की कूलिंग कैपेसिटी पर काम करते हैं तो आप अपनी सुविधा के अनुसार कूलिंग क्षमता को एडजस्ट करके बिजली की बचत कर सकते हैं।
Split AC 1.5 Ton 100% में का कंडेनसर, इवेपोरेटर कॉइल और कनेक्टिंग ट्यूब, R32 रेफ्रिजरेंट, एंटी-फ्रीज थर्मोस्टेट, साइलेंट ऑपरेशन, एंटी-माइक्रोबियल सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Carrier 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

इस AC की कीमत 41990 रुपए है। फ्लेक्सीकूल कन्वर्टिबल 6 इन 1 इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है यह स्प्लिट एसी 50% तक बिजली को बचा सकता है इसमें एक्वा क्लियर प्रोटेक्शन के साथ 100% को ऊपर कंडेंशर कोई; लगी है जिसे बेहतरकूलिंग और कम रखरखाव की जरूरत होती है। इसमें HD और PM 2.5 फिल्टर लगा है साथ ही तेज कूलिंग के लिए Instacool, लंबे समय तक आराम के लिए हाइड्रो ब्लू कोटिंग, रेफ्रिजरेंट लीकेज डिटेक्टर, ऑटो क्लींजर और एडीसी सेंसर की सुविधा 1.5 Ton AC में मिल रही है।

Panasonic 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC


इस Panasonic AC की कीमत 44,990 रुपये है। इसमें ट्रू AI मोड के साथ 7 इन 1 कन्वर्टिबल मोड मिल रहे हैं। इस AC में लगे इनबिल्ट सेंसर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए बेहतर कूलिंग करने के लिए फैन की स्पीड को बदला जाता है। मीडियम साइज वाले रूम के लिए एसी बेस्ट है।

इसमें कॉपर कंडेनसर कॉइल लगी है, जिससे बेहतर कूलिंग और कम रखरखाव की जरुरत होती है। 4 वे हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल स्विंग पूरे रूम को ठंडा करता है। Inverter AC में लगा वेरिएबल स्पीड इन्वर्टर कंप्रेसर हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करता है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *