चंद्रबाबू नायडू के चुनाव जीतते ही उनकी पत्नी का बैंक बेलेंस बढ़ गया 535 करोड़ रूपये ,बेटा भी बना अरबपति

Saroj Kanwar
3 Min Read

चंद्रबाबू नाडु द्वारा स्थापित कंपनी ने जोरदार लाभ कमाया है । लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में नायडू की पार्टी टीडीपी के अच्छा प्रदर्शन के बाद इस कंपनी को भारी लाभ हुआ। पिछले 5 दिनों में हेरीटेज फूड्स के शेयर में 55 प्रतिशत का उछाल आया। नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी जो की इस कंपनी के प्रमोटर है के शेयरों 535 करोड रुपए की बढ़ोतरी हुयी है।

कुछ घंटे पहले ही 3 जून को शेयर 424 कारोबार कर रहा था

चुनाव के नतीजे होने से कुछ घंटे पहले ही 3 जून को शेयर 424 कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को हेरिटेज फोर्स का शेयर 661.25 में पहुंच गया। 1993 हेरीटेज फूड की स्थापना की थी। कंपनी की वेबसाइट ,इसे भारत में सबसे तेजी से बढ़ती सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनियों में से एक बताती है ,उसके दो व्यवस्यायिक विभाग है । डेयरी और नवीनीकरण ऊर्जा। वर्तमान के हेरिटेज के दूध और दूध के दूध उत्पादन के आंध्र प्रदेश तेलंगाना ,कर्नाटक ,केरल ,तमिलनाडु ,महाराष्ट्र ,उड़ीसा ,दिल्ली ,एनसीआर ,हरियाणा ,राजस्थान ,उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश के बाजार में मौजूद है।

लोकेश की कुल संपत्ति में भी 237.8 करोड रुपए की बढ़ोतरी हुई है

BSE के आंकड़ों के अनुसार , नैरा भुवनेश्वरी कंपनी की शीर्ष शेयरधारक धारक है। उनके पास 2,26,11,525 शेयर है। नायडू के बेटे नारा लोकेश के पास भी हेरीटेज फूड के 1,00,37,४५३ शेयर है। शेयर में उछाल के बाद लोकेश की कुल संपत्ति में भी 237.8 करोड रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 4 चुनाव जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद ही पार्टी जबरदस्त बढ़त मिलना शुरू हो गई।

TDP ने 17 सीटों पर चुनाव लड़कर 16 पर जीत हासिल की है

TDP ने 17 सीटों पर चुनाव लड़कर 16 पर जीत हासिल की है और एनडीए को बहुमत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एनडीए ने 543 सदस्यों वाली लोकसभा में 293 सीटें जीती हैं। बीजेपी ने पिछले दो कार्यकाल ने अपने दम पर सरकार बनने लायक शानदार बहुमत हासिल किया था उसको इस बार केवल 240 सीट मिली सरकार बनाने के लिए आवश्यक 2 72 के आंकड़े से काफी कम है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *