अपना खुद का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी। इस PMAY योजना में लाभार्थी को घर या पक्का मकान निर्माण के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिलती है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक ,अब तक करोड़ों लोगों को इस पीएम आवास योजना का लाभ मिल चुका है।
इस योजना की खास बात है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिलता है। अगर आप भी पीएम हाउसिंग स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं हम आपको बताएंगे कि आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ।
PM Awas Yojana में ऑनलाइन आवेदन करना हुआ आसान
प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) की आधिकारिक वेबसाइट (pmayis.gov.in) पर जाएं।
अब आपको सिटीजन असेसमेंट पर क्लिक करना होगा और स्क्रीन पर दिख रहे तीन विकल्पों में से एक को चुनना होगा।
इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स डालनी होंगी और फिर चेक पर क्लिक करना होगा।
अब आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको सारी डिटेल्स देनी होंगी। याद रखें, अगर आपने गलत जानकारी दी तो आपका आवेदन रिजेक्ट भी हो सकता है।सारी जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा डालना होगा और सेव को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको PMAY स्कीम से जुड़े डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और फॉर्म सबमिट करना होगा।
Required Documents for PM Housing Scheme
पहचान प्रमाण के तौर पर आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड अपलोड कर सकते हैं
अगर आप अल्पसंख्यक हैं तो कास्ट सर्टिफिकेट अपलोड करें
राष्ट्रीयता के प्रमाण के लिए आप पासपोर्ट दे सकते हैं।
आय प्रमाण के लिए सैलरी स्लिप की कॉपी दें।
बैंक डिटेल्स के लिए पासबुक या कैंसल चेक की कॉपी दें।
Pradhan Mantri Awas Yojana में मिलती है इतनी रकम
वैसे तो आप इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं । PMAY ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे। ऐसे में झंझट से बचने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में मैदानी इलाकों में 1 पॉइंट 20 लख रुपए पूर्व उत्तर क्षेत्र के राज्यों में पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 1 पॉइंट 30 लाख रुपए की राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लाभार्थी को घर बनाने के लिए 2.5 लाख की सब्सिडी मिलती है।