अक्षय तृतीया 10 मई 2024 को है। इस दिन अधिकांश शुभ कार्य किए जा सकते हैं इनका अक्षय फल मिलता है। कुछ ऐसे काम हैं जो अक्षय तृतीया पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए। मान्यता है इससे घर आई लक्ष्मी जी चौखट से ही लौट जाती हैं। जानें अक्षत तृतीया पर किन बातों का रखें घ्यान।
अक्षय तृतीया पर भूलकर न करें ये गलती
अंधेरा और गंदगी न हो – अक्षय तृतीया पर भूलकर भी घर के किसी कोने में अंधेरा और गंदगी न होने दें। इस दिन रात में दीया जलाएं।
व्रत का पारण ना करें – अगर आप लंबे समय से कोई व्रत रख रहे हैं तो अक्षय तृतीया के दिन व्रत का पारण न करें।
न खरीदें ऐसी चीजें– अक्षय तृतीया पर प्लास्टिक, एल्युमिनियम, लोहा न खरीदें। इससे राहु के अशुभ प्रभाव पड़ते हैं। घर में नकारात्मकता और दरिद्रता आती है।
उधारी – अक्षय तृतीया पर खुद की कमाई से ही कोई वस्तु खरीदें, उधारी न करें। इस दिन किसी को भी पैसे उधार देना या उधार लेना अशुभ माना गया है।
घर बनवाना – अक्षय तृतीया पर संपत्ति, घर खरीदना तो शुभ होता है लेकिन इस दिन घर या भवन का नवनिर्माण का काम या किसी तरह की तरह की घर में हुई टूट-फूट को सुधारने का काम न करें।
न खाएं ये चीज – अक्षय तृतीया पर भूलकर भी मांस मदिरा का सेवन न करें। ऐसा करने पर आर्थिक संकट मंडराने लगता है। लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं।
alsoreadhttp://हर मनोकामना पूरी करेंगे भोले बस सोमवार के दिन कर ले ये उपाय
तुलसी न तोड़ें – अक्षय तृतीया पर तुलसी दल नहीं तोड़ना चाहिए इससे लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं।