T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भारतीय टीम के साथ समाप्त हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने द्रविड़ से कोच पर आगे बढ़ाने के संपर्क किया था लेकिन वे अब इस पद पर नहीं बना रहना चाहते । bcci ने कई बड़े विदेशी कोचों से भी सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने भी जिम्मेदारी उठाने से मना कर दिया। इसी बीच जय शाह का एक बयान काफी सुर्खियों बटोर रहा है।
हमने कभी भी किसी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी संपर्क नहीं किया है
उन्होंने कहा की पद के लिए हमने कभी भी किसी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी संपर्क नहीं किया है । उनके बयान से करीब करीब साफ़ नज़र साफ़ हो जाता है की टीम मैनेजमेंट कहीं ना कहीं भारतीय कोच की तरफ देख रहा है हेड कोच की रेस में भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है । वह भी इस पद पर कार्य करने के लिए इच्छुक है। लेकिन यह एक रोड़ा सामने आ रहा है।
LSG से KKR में गंभीर को लाने के लिए शाहरुख ने अहम् भूमिका निभाई थी
खबरों के माने तो LSG से KKR में गंभीर को लाने के लिए शाहरुख ने अहम् भूमिका निभाई थी। शारुख खान ने गंभीर को टीम के साथ अगले 10 सालों तक बने रहने के लिए ब्लैंक चेक की पेशकश की थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक । गंभीर भारतीय टीम के को मुख्य कोच पद के लिए इच्छुक नजर आ रहे हैं। अगर वह इस पद के लिए आवेदन करते हैं तो उनको हंड्रेड परसेंट चयन का भरोसा चाहिए।
बीसीसीआई भी गंभीर को भविष्य में कोच पद के रूप में देख रहे है लेकिन फिलहाल गंभीर के साथ मुद्दा यहां फंस गया है कि अगर भारतीय टीम के साथ जुड़ना है तो शाहरुख खान के साथ एक बार फिर चर्चा करनी होगी। यह काफी दिलचस्प है की की चर्चा के बाद गंभीर का क्या फैसला होगा। KKR की तरफ से उन्हें भी अभी ब्लेंक चेक ऑफर किया गया है।