राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का अगला हेड कोच कौन होगा ?यह सवाल मौजूदा समय में सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ। अहम् पद के लिए कई बड़े नाम सामने आये है। इसमें कुछ प्रमुख राष्ट्रीय खिलाड़ियों के नाम सामने आये है लेकिन उन्होंने अपने कुछ निजी कारणों की वजह से ये भार उठाने से मना कर दिया। खबरों की माने तो बोर्ड ने द्रविड़ से भी बातचीत की थी लेकिन उन्होंने दोबारा इस पद पर बने रहने की इच्छा नहीं जताई।
कयासों के बीच जब सचिव जय शाह का बयान आया
कयासों के बीच जब सचिव जय शाह का बयान आया उन्होंने कोच पद के लिए किसी भी विदेशी खिलाड़ी संपर्क नहीं किया तो कहीं ना कहीं यह बात भी साफ हो गयी की टीम एक बार फिर से भारतीय कोच के साथ आगे बढ़ने की सोच रही है। इसमें दो नाम सबसे प्रमुख है ,वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर।
द्रविड़ की तरह लक्ष्मण भी कोचिंग करने के ज्यादा इच्छुक नहीं है
खबरों की माने तो द्रविड़ की तरह लक्ष्मण भी कोचिंग करने के ज्यादा इच्छुक नहीं है। ऐसे में बोर्ड के पास में एक ही नाम रहेगा वो है गौतम गंभीर सवाल उठता है कि आखिरकारजय शाह गौतम गंभीर को कैसे मनाने में कामयाब रहे मौजूदा। समय में क्रिकेट और दुनिया भर के कोच लुभावी लीगो को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। ऐसे में गंभीर कोच पद के लिए राजी हो गए। अगर आपका भी सवाल है तकरीर खर्च के एक रिपोर्ट से इसका जवाब निकलता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले के बाद जय शाह और गौतम गंभीर के बीच इस मुद्दे पर अहम् चर्चा हुयी। रिपोर्ट बताया गया कि गंभीर देश की सेवा के लिए हमेशा आगे रहते हैं।
फाइनल मुकाबले के बाद उनके और जय शाह के बीच भी इसी मुद्दे पर चर्चा हुई । दोनों को साथ में देश के लिए कुछ करना है ,बात पर एक रूप से सहमत न जाए और उस पर आगे बढ़ने का फैसला लिया। रिपोर्ट में बताया की गंभीर ने अपने करीबी लोगों से कहा कि , वह बीसीसीआई के दृष्टिकोण पर विचार कर रहे हैं। इसकी जानकारी KKR के सह मालिक शाहरुख़ खान को भी है इसे साफ हो जाता है कि वह जल्दी ही इस पर अहम फैसला ले सकते हैं।