लता मंगेशकर का 70 साल पुराना गाना एक्ट्रेस अवनीत कौर ने किया रीक्रिएट

Saroj Kanwar
3 Min Read

Actress Avneet Kaur सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अब एक नया वीडियो पोस्ट (new video post) किया, जिसमें वह एक्टर शांतनु माहेश्वरी ( Actor Shantanu Maheshwari )के साथ मिलकर 1959 की फिल्म ‘बरखा’ के मशहूर गाने ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ पर शानदार अंदाज में एक्ट करती नजर आ रही हैं.

गाने को लता मंगेशकर  ( Lata Mangeshkar )ने गाया था. अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया, जिसमें वह और शांतनु माहेश्वरी हल्की-फुल्की नोंक-झोक के साथ गाने के बोल पर परफॉर्म(perform) करते दिख रहे हैं. वीडियो(video) में दोनों की केमिस्ट्री(chemistry) काफी अच्छी लग रही है.

अवनीत ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सिम्मी का गाना’ यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. कई इंफ्लूएंसर्स, सोशल मीडिया यूजर्स, और सेलेब्रिटीज(celebrities) इस गाने पर अपने वीडियो(video) बना चुके हैं. इस गाने का इमोशनल अंदाज और बोल आज भी लोगों के दिलों को छूता है, यही वजह है कि यह गाना आज की पीढ़ी में भी इतना लोकप्रिय हो रहा है.

(Lata Mangeshkar)Actress Avneet Kaur सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अब एक नया वीडियो पोस्ट (new video post) किया, जिसमें वह एक्टर शांतनु माहेश्वरी ( Actor Shantanu Maheshwari )के साथ मिलकर 1959 की फिल्म ‘बरखा’ के मशहूर गाने ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ पर शानदार अंदाज में एक्ट करती नजर आ रही हैं.

गाने को लता मंगेशकर  ( Lata Mangeshkar )ने गाया था. अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया, जिसमें वह और शांतनु माहेश्वरी हल्की-फुल्की नोंक-झोक के साथ गाने के बोल पर परफॉर्म(perform) करते दिख रहे हैं. वीडियो(video) में दोनों की केमिस्ट्री(chemistry) काफी अच्छी लग रही है.

अवनीत ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सिम्मी का गाना’ यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. कई इंफ्लूएंसर्स, सोशल मीडिया यूजर्स, और सेलेब्रिटीज(celebrities) इस गाने पर अपने वीडियो(video) बना चुके हैं. इस गाने का इमोशनल अंदाज और बोल आज भी लोगों के दिलों को छूता है, यही वजह है कि यह गाना आज की पीढ़ी में भी इतना लोकप्रिय हो रहा है.(Lata Mangeshkar)

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *