अगर आप गाड़ी लेकर सड़क पर निकलते हैं तो यातायात नियमो का पालन करना बहुत जरूरी है। भारत में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों की सुरक्षा से निश्चित करने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की बड़े नियम बनाए हैं। सरकार समय-समय पर इनमें बदलाव भी करती है ताकि ट्रैफिक नियमो का सही तरीके से पालन हो सके।
अगर आप लापरवाही बरतते हैं तो आपको भारी जुर्माना लग सकता है।
ओवरलोडिंग के नियम का पालन करें
भारत में वाहन चलाने के लिए कई नियम है जिनमे हेलमेट पहनना ,सीट बेल्ट लगाना और ओवरलोडिंग ना करना शामिल है। ओवर लोडिंग एक गंभीर समस्या है इससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है अगर आपकी 5 सीटर कार है औरऔर उसमें 5 से ज्यादा लोग बैठते हैं तो क प्रत्येक यात्री पर हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। मतलब यह हुआ कि फाइव सीटर में अगर 6 लोग बैठ जाते हैं तो ₹1000 का चालान भरना पड़ सकता है।
यह रहा पूरा नियम
बाइक पर तीन लोग बैठना अवैध है। ऐसा करने पर ₹2000 का जुर्माना और 3 महीने के लिए लाइसेंसजब्त किया जा सकता है। कमर्शियल वाहनों में जरूरत र से ज्यादा सामान या वजन लादने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। अगर कोई ट्रक या अन्य वाहन ओवर लोड पाए जाते हैं तो ₹20000 का जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा अतिरिक्त भार के लिए ₹2000 प्रति टन का जुर्माना भी देना होगा।
वहीं बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर 5000 ,अयोग्यता के बावजूद लाइसेंस रखने पर 10000 ,ओवर स्पीडिंग के लिए हजार रुपए ,लापरवाही के वाहन चलाने पर 5000 और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10000 का चालान भरना पड़ सकता है ।