जैसा कि आप सभी जानते पढ़ाई का आज के जीवन में बहुत महत्व है। पढ़ाई से व्यक्ति को ज्ञान मिलता है जो इंसान को अंधकार से प्रकाश की और ले जाता है। पढ़ाई के बिना कोई भी व्यक्ति कुछ भी नहीं है देखा जाए तो पहले के समय से अब तक के बहुत ही फर्क है। पहले पढ़ाई को उतना ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था लेकिन आज शिक्षा है तो आप नहीं है तो आपको की वैल्यू नहीं है।
शिक्षा लोगों के जीवन को बहुत ही अहम हिस्सा बन चुकी है
मौजूदा समय में शिक्षा लोगों के जीवन को बहुत ही अहम हिस्सा बन चुकी है। लेकिन जैसे-जैसे महंगाई बढ़ रही है वैसे-वैसे शिक्षा भी महंगी हो रही है। स्कूलों की फीस भरने के लिए लोगों को लोन तक लेना पड़ रहा है। भारत में ऐसे बहुत से स्कूल है जिनकी फीस इतनी अधिक है कि आम घरों के बच्चे उसे स्कूल में पढ़ने का सपना भी नहीं देख सकते है। वही दुनिया भर में कहीं स्कूल में ।
आज हम आपको आज हम आपको बताएंगे कि विश्व ऐसे स्कुल के बारे में बताने जा रहे है जिससे पूरी दुनिया में सबसे महंगी फीस वाले स्कूलों में गिना जाता है। यह दुनिया का सबसे महंगा स्कूल है।
स्विट्जरलैंड के स्विस आल्प्स में स्थित है
दरअसल, आज हम आपको जिस स्कूल के बारे में बता रहे हैं उस स्कूल का नाम College Alpin International Beau Soleil है, जो स्विट्जरलैंड के स्विस आल्प्स में स्थित है। इस स्कूल को Beau Soleil के नाम से जाना जाता है। स्विट्जरलैंड में स्थित इस स्कुल स्कूल को 1910 मेंमैडम व्लूएट फेरियर द्वारा स्थापित किया गया था । अगर आप स्कूल की सालाना फीस के बारे में जानेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे।
जी हाँ , इस स्कूल की सालाना फीस एक करोड़ से ज्यादा है। इस बोर्डिंग स्कूल में करीब 50 देश के 11 से 18 साल तक के बच्चे पढ़ने आते हैं दिल्ली टेलीग्राफ ने भी ब्लू 16 लाइन को दुनिया के मोस्ट एक्सक्लूसिव स्कूल की लिस्ट में रखा है द डेली टेलीग्राफ ने भी ब्यू सोलेइल को दुनिया के Most Exclusive Schools की लिस्ट में रखा है। इस स्कूल की सालाना फीस लगभगCHF 150,000 यानी 1 करोड़ 33 लाख 2 हजार 705 रुपए तक की है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इस स्कूल के छात्र और शिक्षकों का अनुपात 4:1 का है। इस स्कूल में 280 बच्चे ही पढ़ते हैं।
जानिए क्या है खासियत
अब आप यह जान लीजिए की आखिर स्कूल में किन-किन भाषाओं के पढ़ाया जाता है तो आपको बता दें कि स्कूल पढ़ाई दो लैंग्वेज में की जाती है सिर्फ फ्रेंच और अंग्रेजी पढ़ा जाता है इस स्कूल का इंडोर आउटडोर स्टडी का प्लान काफी मशहूर है। दुनियाभर में एजुकेशन ट्रिप, विंटर स्की प्रोग्राम, रोजगार के अवसर, शानदार कैंपस आदि इस स्कूल की खासियत हैं। अगर आप और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इस स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट beausoleil.ch है।