किसान यंत्र कृषि यंत्र के दामों को लेकर खेती के काम को आसानी से कर सके। इसलिए केंद्र और राज्य सरकार कृषि यंत्रों पर कई तरह की सब्सिडी दे रही है जिसमें आज हम मध्य प्रदेश सरकार की बात कर रहे हैं। यहां पर किसानों कोग्राउंड नट डिकारटीकेटर शक्तिचलित, रिजर पर अनुदान दिया जा रहा है। जिसका लाभ लेने के पास किसानों के पास आज आखिरी मौका है चलिए जानते हैं कीन्हे कितनी सब्सिडी मिल रही है।
कृषि यंत्रों की कीमत 50% की छूट
इन कृषि यंत्र को किसान आधी कीमतपर प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दे की 40 से 50% की इसमें छूट किसानों को मिल रही है जिसमें किसानों विभिन्न वर्गों के आधार पर सब्सिडी 40 से 50% के बीच मिल रही है । इस मोके का फायदा उठाने के लिए किसानों को समय पर आवेदन करना होगा इसके पहले उन्हें डीडी बनवाना होगा चलिए जानते हैं डीडी कैसे बनवाए।
डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
आवेदन करने के साथ किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के लिए डीडी जमा करना होगा। यह किसानों को खुद के बैंक खाते से धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट संबंधित जिले की सहायक कृषि यंत्र के नाम से बनाकर के ऑनलाइन आवेदन करें जिसमें’कृषि यंत्र ग्राउंड नट डिकारटीकेटर- शक्तिशाली ‘लिए किसानों को ₹2000 का डिमांड ड्राफ्ट डीडी बनवाना होगा। कृषि यंत्ररिजर के लिए ₹2000 देने होगा। यहां पर किसानों को इस बात की चिंता नहीं करनी है केवल लाभ नहीं मिला तो आपके पैसे पानी में चले जाएंगे नहीं किसानों के पैसे वापस मिल जाएंगे। लेकिन लाभ लेने के लिए राशि जमा करनी पड़ेगी।
आवश्यक दस्तावेज
इस अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा और की जरूरत होगीऔर उसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरुरत होगी। जिसे नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार पढ़े।
आवेदक किसान का आधार कार्ड
बैंक पासबुक
डिमांड ड्राफ्ट
खतौनी में बी 1 की नकल
फोन नंबर।
आवेदन प्रक्रिया
दस्तावेज तैयार करने के बाद किसान आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए e-कृषि यं यंत्र अनुदान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आपका पोर्टल पर पंजीयन हुआ है तो आधार ओटीपी के द्वारा लॉग इन कर सकते हैं। लेकिन जिन किसानों का पंजीयन नहीं हुआ है पहले पंजीयन कर लीजिए इस योजना के बारे में किसानों को ब्लॉक या जिला के कृषि कार्यालय में जानकारी मिल जाएगी। एमपी के किसान आज 17 दिसंबर तक इसके लिए आवेदनकर सकते हैं।