हाल ही में सोशल मीडिया यह दावा तेजी से वायरल हुआ कि भारतीय रिजर्व बैंक ने नई गाइडलाइन जारी की है इसमें एक से अधिक बैंक खाता रखने में जुरमाना लग जाएगा। इस फर्जी पोस्ट में आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास का नाम लेकर दावा किया कि दो बैंक खातों पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया।हालांकि, प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह फर्जी करार दिया है।
जुर्माना लगाने का फर्जी दावा
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट में कहा गया है कि आरबीआई ने नई बैंकिंग गाइडलाइंस जारी करते हुए एक से अधिक बैंक खाता रखने वालों के लिए एक शख्त नियम लागू किये है। दावा यह भी था की यदि किसी के पास दो बैंक खाते हैं तो उसे पर जुर्माना लगाया जाएगा। पोस्ट में शशिकांत दास का नाम से इस्तेमाल करते हुए आरबीआई का आधिकारिक निर्णय बताया गया है।
PIB ने बताई सच्चाई
प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो ने इस फर्जी खबर पर सफाई देते हुए कहा है कि ,आरबीआई ने ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। PIB ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है यह दावा पूरी तरह से फर्जी है । भारतीय रिजर्व बैंक ने एक से अधिक बैंक खाता रखने पर किसी तरह का जुर्माना लगाने का कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किया है। जनता को इस तरह की भ्रामक और फर्जी खबरों से बचने की सलाह दी जाती है।
क्यों होती है ऐसे फर्जी दावों की चर्चा?
बैंकिंग क्षेत्र में अक्सर नए नियमों और गाइडलाइंस को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं। ऐसे में फर्जी खबरें आसानी से वायरल हो जाती हैं, क्योंकि लोग इसे बिना जांचे-परखे साझा कर देते हैं। इस तरह की भ्रामक जानकारी न केवल जनता को भ्रमित करती है, बल्कि बैंकिंग प्रणाली में भी अविश्वास पैदा करती है।