भारतीय जीवन बीमा निगम वर्षों से करोड़ो परिवारों के लिए वित्तीय सुरक्षा की बहुत सारी सुविधाएं लाता रहा है। अगर आप प्रतिमाह हजार रुपए निवेश करके 5 साल की पॉलिसी लेना चाहते हैं तो एलआईसी की कई पॉलिसियाँ उपलब्ध हैजो आपकी आवश्यकताओं को पूरा कर सकती हैं। इस पोस्ट में हमने बताया है कि एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी 5 साल के लिए लेते हैं तो क्या क्या फायदे मिलेंगे ।
एलआईसी 1000 प्रति माह पॉलिसी 5 साल के लिए
एलआईसी कंपनी में बीमा के साथ-साथ निवेश किए गए पैसे पर ज्यादा रिटर्न पाने के लिए एलआईसी मनी प्लस पॉलिसी में हजार रुपए प्रतिमाह जमा करने के विकल्प काफी अच्छा है। इसमें पालिसी लेने का न्यूनतम समय 5 साल भी है। यह पॉलिसी लेने पर आपको निम्नलिखित लाभ होंगे।
इसमें जीवन बीमा के साथ निवेश की गई धनराशि पर अच्छा रिटर्न मिलने की गारंटी होती है।
इसमें पॉलिसी धारक की मौत होने पर बीमा राशि या कुल फंड की राशि में जो ज्यादा होगा ,उसका भुगतान कंपनी करती है।
अगर इस जीवन बीमा पॉलिसी के खत्म होने तक व्यक्ति जीवित रहता है तो जमा मूल्य के समतुल्य राशि का भुगतान मिलता है।
प्लान के साथ आप मेडिकल या एक्सीडेंटल राइडर ले सकते हैं जिसका लाभ भी प्लान के साथ कुछ चार्ज लेकर कंपनी कर प्रदान करती है।
आप अपने जमा पैसे को इन चार तरह के निवेश ऑप्शन में डाल सकते हैं – बॉन्डफंड, सुरक्षितनिधि, बैलेंस्डफंड, ग्रोथफंड। ये विकल्प जोखिम के अनुसार तय होते हैं।