कोई 50, 60 तो कोई 70 साल की उम्र में बना बाप, नाती-पोते की जगह खुद का बच्चा गोद में खिला रहे हैं ये अभिनेता

Saroj Kanwar
4 Min Read

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर है जिन्होंने देर शादी की और दादा बनने की उम्रमर पिता बने। उन्होंने जमाने की परवाह नहीं की और सिर्फ अपनी ख्वाइश पूरी की। इस लिस्ट में तो नाम तो ऐसे जिनके बारे में जानकर हैरान हो जायेंगे।

आमिर खान

आमिर खान जिन्होंने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी। आमिर और रीना के दो बच्चे जुनैद और इरा हुए। लेकिन लेकिन फिर इस कपल के बीच लड़ाई-झगडे बढ़ने लगे, डुबो ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। रीना से अलग होने के बाद आमिर का दिल एक लड़की ने चुरा लिया जिनका नाम था किरन राव। दोनों ने कई साल एक दूसरे को डेट किया और 2005 में उन्होंने शादी कर ली। शादी के करीब 6 साल बाद यानी 2011 में आमिर खान को एक बार सेरोगेसी के जरिये पापाबने उस वक्त उनकी उम्र 45 साल थी।

शाहरुख खान

शाहरुख खान जो तीन बच्चों के पिता है। शाहरुख खान ने 1991 गौरी छिब्बर से शादी की थी। शादी के 6 साल बादशाहरुख़ और गौरी बेटे आर्यन के माता-पिता बने। फिर साल 2000 में उनके घर बेटी सुहाना नेजन्म लिया। लेकिन शाहरुख को गोरी अपने काम इतने बिजी हो गए कि अपना बच्चों का बचपन ही नहीं देखा इसलिए उन्हें तीसरे बच्चे की प्लानिंग की । करीब 13 साल बाद 48 साल की उम्र में एक बार शाहरुख अबराम के पिता बन गए। गोरी की उम्र ज्यादा होने की वजह से कंसीव करने में परेशानी इसलिए अबराम के जन्म के लिएसेरोगेसी का रास्ता चुना गया।

सैफ अली खान

सैफ अली खान जो 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने थे सैफ ने पहली शादी 1991 में 13 साल बड़ी अमृता सिंह से हुई। अमृता से सैफ के दो बच्चे है बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम हुए। लेकिन फिर सैफ और अमृता का तलाक हो गया। इसके बाद उनका दिल आया 10 साल छोटी करीना कपूर पर सैफ ने बिना कुछ और करीना शादी कर ली। साल 2016 में तीसरे बेटे तैमूर के पापा बने लेकिन सिलसिला यही नहीं रुका और फिर 50 की उम्र में वह दूसरी बार जेह के पापा बने थे ।

प्रकाश राज


अगला नाम है प्रकाश राज का, जो 50 वर्ष की उम्र में चौथी बार पिता बने थे। ‘वॉन्टेड’, ‘केजीएफ’ और ‘सिंघम’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आने वाले प्रकाश राज ने साल 2010 में कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से दूसरी शादी की थी। दोनों की उम्र में 12 साल का अंतर है। शादी के 6 साल बाद 3 फरवरी 2016 को प्रकाश 50 की उम्र में बेटे वेदांत के पिता बने। वेदांत प्रकाश की चौथी संतान है। पोनी से पहले प्रकाश राज ने 1994 में एक्ट्रेस ललिता कुमारी से शादी की थी। लेकिन साल 2009 में उनका तलाक हो गया था। पहली शादी से प्रकाश के तीन बच्चे दो बेटियां और एक बेटा था। हालांकि, अब उनका बेटा इस दुनिया में नहीं है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *