IAS-IFS Love Story: कोटा में हुई मुलाकात, IIT में हुआ प्यार, अफसर बनते ही दोनों ने करली शादी, जाने इनकी लव स्टोरी

Saroj Kanwar
4 Min Read

कुछ प्रेम कहानी बिल्कुल फ़िल्मी में होती है। नायक -नायिका की तरह में मिलती है। नायक-नायिका की तरह वे मिलते हैं और लिखी कहानी की तरह प्यार पनपता है। आईएएस-आईएफएस की इस प्रेम कहानी में दोस्ती ,प्यार ,संघर्ष और फिर खूबसूरत मंज्ज़िल है।

आरुषि मिश्रा और आईएएस चर्चित गौड़ उत्तर प्रदेश के आगरा में तैनात है

आईएफएस आरुषि मिश्रा और आईएएस चर्चित गौड़ उत्तर प्रदेश के आगरा में तैनात है । दोनों की मुलाकात राजस्थान के कोचिंग हब यानी कोटा में हुई थी। उस वक्त तक दोनों का इस बात का अंदाज नहीं था की उनकी मुलाकात जिंदगी भर के रिश्ते में बदल जाएगी। आरुषि मिश्रा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाली है । चर्चित गौड़ राजस्थान के कोटा शहर से ताल्लुक रखते हैं आरुषि जेईई मेन की तैयारी के लिए कोटा गई थी। वहां उन्हें चर्चित के बारे में पता चला। अपने नाम कोसार्थक करने वाले मशहूर लोग के चर्चे सुनकर ही आरुषि को उनसे प्यार हो गया था। वह प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (आईएमओ) में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। उन्होंने रूस में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और 500 में से 500 अंक हासिल किए थे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंबर वन बन गए। जब भारत में इस उपलब्धि का जश्न्न बनाया जा रहा था उसी समय आरुषि मिश्रा अखबारों में इस टप्पर लड़के के बारे में पढ़ रही थी।

दोनों को आईआईटी में दाखिला मिल गया

कुछ समय बाद दोनों को आईआईटी में दाखिला मिल गया। जब वह मशहूर आईआईटी दिल्ली (आईआईटी दिल्ली एलुमनी) में थे, तब आरुषि आईआईटी रूड़की (आईआईटी रूड़की एलुमनी) से बीटेक कर रही थीं। उसी दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। सामान्य नमस्ते का प्यार में बदल गया दोनों को पता ही नहीं चला। साल 2015 में IIT से पास आउट होने के बाद चर्चित ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी । चर्चित गौर ने अपने पहले ही प्रयास में 96 वि रेंक हासिल की। वह 2016 की बैच के आईएएस अधिकारी है। तब तक आरुषि एक सरकारी अधिकारी बनने के लिए संघर्ष कर रही थीं।
आरुषि के लिए सरकारी नौकरी तक का सफर आसान नहीं था।

आरुषि और चर्चित दोनों ने सरकारी अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा कर लिया था


वह सफल होने के लिए संघर्ष कर रही थी। इस संघर्ष भरे दौर में दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन दोनों ने एक-दूसरे का हाथ मजबूती से थामे रखा। 2019 में आरुषि मिश्रा ने यूपीएससी की भारतीय वन सेवा परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की।आरुषि और चर्चित दोनों ने सरकारी अधिकारी बनने का अपना सपना पूरा कर लिया था। गौरतलब है कि इस बीच आरुषि ने कई प्रतियोगी परीक्षाएं पास कीं। आरुषि मिश्रा ने 2018 में भारतीय वन सेवा परीक्षा (आईएफओएस) में दूसरी रैंक हासिल की थी।इससे पहले, उन्हें यूपीएससी परीक्षा में 229 रैंक के साथ आईआरएस आवंटित किया गया था। वहीं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा (यूपीपीसीएस परीक्षा) में उन्हें 16वीं रैंक और डीएसपी का पद आवंटित किया गया था। फिर दोनों ने अपने परिवार से बात की और 2021 में शादी कर ली। आरुषि के भाई अर्णव मिश्रा भी आईएएस अधिकारी हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *