Jokes -पिता- तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? बेटे का जवाब जान हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। इसलिए आपको सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। इसीलिए हम जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।

Swati tanwar
2 Min Read

अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। इसलिए आपको सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। इसीलिए हम जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।

पिता- तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पुत्र- हेडमास्टर का बेटा फेल हो गया…
पिता- और तुम?
पुत्र- डॉक्टर का बेटा भी फेल हो गया…
पिता- और तुम्हारा रिजल्ट कैसा आया?
पुत्र- वो वकील का बेटा भी फेल हो गया…
पिता- अरे नालायक, मैं तेरे रिजल्ट के बारे में पूछ रहा हूं!
बेटा- तो आप कौन से रजनीकांत हो? आपका बेटा भी फेल हो गया!

पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।
पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।
पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को
किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है।
अलादीन और पति दोनों गायब हैं…

हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।

पप्पू गुस्से में बैंक से बाहर निकलते हुए बड़बड़ा रहा था…
दूध वाले हड़ताल करते हैं, तो दूध सड़क पर फेंक देते हैं…!
टमाटर वाले हड़ताल करते हैं, तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं…!
न जाने बैंक वालों को कब अक्ल आएगी

हसबैंड- आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही
तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।
पत्नी- हमारे यहां भैंस का दूध आता है
नागिन का नहीं

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *