टाटा CURVV के ICE वर्जन ने मारी मार्केट में एंट्री ,होगी इस दिन लॉन्च इतने शानदार फीचर्स और इंजन के साथ

Saroj Kanwar
3 Min Read

भारतीय मार्केट में वैसे तो टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कर्व को लांच कर दिया। लेकिन अगले ही महीने टाटा मोटर्स के इस इलेक्ट्रिक कर्व का पेट्रोल और डीजल मॉडल लॉन्च होने वाला है। यहां जानिए विस्तार से Curvv ICE के डिजाइन फीचर्स के बारे में सब कुछ।

आने वाले 2 सितंबर को टाटा कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स को लॉन्चिंग है। इसी के साथ इसकी कीमतों को भी अनाउंस किया जाएगा। मालूम हो की टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कर्व में कोई पेट्रोल और डीजल वेरिएंट का भारत में लांच होने के बाद सीधा मुकाबला सिट्रॉएन बासाल्ट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होने वाला है। वैसे तो कर्व के बारे में काफी सारी डिटेल्स इसके लॉन्चिंग के पहले ही सामने आ चुकी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की कार्रवाई कर्व को 10.5 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा । मालूम हो कि टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स के लिए बुकिंग इसी महीने यानी कि अगस्त की 12 तारीख से शुरू हो जाएगी।

ऐसा कहा जा रहा है कि कर्व मार्केट में चार वेरिएंट ऑप्शन में स्मार्ट ,प्योर क्रिएटिव और एकम्प्लिश्ड में आने वाला है।

टाटा कर्व का डिजाइन

टाटा मोटर्स ने अपने इस बहू प्रतीक्षित इलेक्ट्रिक करवे कर्व को मॉडर्न और प्रीमियम डिजाइन में बनाया है। टाटा कर्व SUV में LED DRL, एलइडी डिस्पले ,एलइडी हैडलाइट्स ,18 इंच के एलॉय व्हील्स प्लस डोर हैंडल्स के साथ 500 लीटर का बूट स्पेसिव्यू उपभोक्ता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।

फीचर्स

कर्व के इस मॉडल के इन्फोटेक सिस्टम ,डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले , पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक सनरूफ उपभोक्ता को मिलेगा। वही कार में टच सेंसटिविटी , कंट्रोल। ऐबियंट लाइटिंग ,वायरलेस ईपीएल कारप्ले ,एंड्राइड ऑटो ,9 स्पीकर वाला हरमन का साउंड सिस्टम ,वायरलेस फोन चार्ज और वेंटीलेटर फ्रंट सीट पर उपभोक्ताओं को मिलेगी।

इंजन

Tata Curvv SUV मॉडल में तीन इंजन का ऑप्शन को मिलने वाला है इसके साथ ही 6 स्पीड में एनुअल और 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपभोक्ताओं को मिलेगा।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *