दांतों की सबसे पीछे वाले हिस्से को जो दांत निकलते उन्हें दाढ़ कहते हैं। दाढ़ उम्र में बढ़ने के साथ निकलना शुरू होती है। काफी लंबे समय तक निकलती रहती है। किसी की दाढ़ 18 साल होने के बाद निकलना शुरू होती थी किसी की दाढ़ 25 से 26 में भी निकलती रहती है। ऐसे में बहुत ऐसे लोग भी जिनकी दाढ़ काफी लंबे से तक परेशानी का कारण बनी रहती है ।
दाढ़ आने पर मसूड़े कटने फटने लगते हैं। दांतो में सड़न होने लगती है तीव्र दर्द होता है सो अलग । ऐसे में आप अगर आप इस दाढ़ दर्द से परेशान है तो यहां जाने किस तरह से दर्द को दूर किया जा सकता है और घर की कौन सी चीज जो दांत के दर्द से राहत देने में असरदार साबित होती है । ढाढ के दर्द की घरेलू उपाय। ‘
गर्म पानी से कुल्ला करना
दाढ़ का दर्द होने पर दर्द को आराम देने के लिए और दर्द को कम करने के लिए नमक वाले पानी से मुंह से कुल्ला किया जा सकते हैं । 1 गिलास हल्का गर्म पानी ले और इसमें एक चम्मच नमक मिला लें। इस पानी को मुंह में रखकर यहां से वहां घुमाए । फिर कुल्ला करके साफ कर ले। दांत के दर्द से राहत मिलेगी।
लॉन्ग का तेल
दाढ़ के दर्द से राहत दिलाने में लौंग का तेल कारगर साबित हो सकता है। लॉन्ग के तेल में यूजिनॉल होता है जो एंथेस्टिक की तरह काम करता है जो की एक एंटी बैक्टीरियल एजेंट है लॉन्ग के तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी फंगल गुण भी पाए जाते हैं। दाढ़ का दर्द होने पर लौंग के तेल को किसी और तेल के साथ मिलकर रुई पर डालें और इसे कुछ देर बाद पर रखने के बाद धोकर हटा ले दर्द कम होने लगेगा।
खीरा
दाढ़ में दर्द होने कीड़े का टुकड़ा भी दर्द कम करने में फायदेमंद होता है। खीरे के टुकड़े को दाढ़ के ऊपर रखे । यह दर्द को खींचने का काम करता है और इससे दांत को ठंडक आराम मिलता है। चाहे तो खीरे का रस को रुई में डालकर आप दाढ़ पर रख सकते हैं।
पुदीना
ताजा पुदीने की पत्तियां या सुखी पुदीने के पत्ते इस नुस्खे पर आजमा सकते हैं। पुदीना दाढ़ का दर्द दूर करने का काम करता है। इससे मुख्य बैक्टीरिया दूर होते हैं इंफेक्शन से छुटकारा मिलता हैसो अलग। पुदीने का इस्तेमाल करना भी आसान है इसे उंगलियों से मोड़े और दाढ़ पर रखकर और दबाकर तकरीबन 20 मिनट रखें फिर हटा ले। पुदीना दर्द को कम करता है पुदीने का तेल भी दाढ़ पर रखा जा सकता है।