बरसात के मौसम में कई तरह की बीमारी का तरह से होने वाले इन्फेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होता है। बारिश की वजह से हर तरफ जमा पानी और पसरे हुए कीचड़ के कॉन्टैक्ट में सबसे ज्यादा हमारा पैर आता है। गंदे पानी की संपर्क में आने से इस मौसम में पैरों में फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। हमारे पर कीटाणुओं की प्रति सेंसिटिव होते हैं। इसी वजह से उनका खास ख्याल रखना जरूरी है फंगल इन्फेक्शन होने पर पैरों में खुजली और जलन जैसी समस्या होने लगती है। इन्फेक्शन खत्म करने के लिए आप कुछ आसान से घरेलू उपाय कर सकते हैं।
फंगल इन्फेक्शन के लिए घरेलू उपाय
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी की मदद डेड स्किन से छुटकारा पाया जा सकता है साथ ही इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक करने में मदद मिलती है। पैरों में यह फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा लैवेंडर और नीम का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले इस पेस्ट को पैरों पर लगाने इंफेक्शन से राहत मिलती है।
सिरका
बरसात में कई लोगों का फंगल इन्फेक्शन की समस्या होती है। इसके बावजूद कई बारबारिश के पानी से परहेज नहीं हो पाता। ऐसे में घर आते ही सिरके के पानी से पैरों को अच्छी तरह से धो लें ऐसा करने से पैरों में फंगल इन्फेक्शन का खतरा कम हो जाता है।
हल्दी
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल लोड पाए जाते हैं। फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने का ये सबसे आसान उपाय हल्दी के पेस्ट को पैरों में इन्फेक्शन पर लगाने से राहत मिल सकती है।