फसल नुकसान मुआवजा : कपास की फसल के नुकसान पर 65 करोड़ का मुआवजा जारी

Saroj Kanwar
5 Min Read

इस समय कईराज्यों में भारी बारिश हो रही है जिसकी फसल और नुकसान इसकी सरकार की ओर से नुकसान की भरपाई की प्रयास किएजा रहे है। इसी कड़ी में राज्य में खराब मौसम गुलाबी सुंडी की वजह से साल 2023 में कपास की फसल को नुकसान हुआ था जिसकी मुआवजा राशि जारी कर दी गई है जो किसानों खाते में ट्रांसफर की जाएगी इस संबंध में राज्य की कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने बताया की खरीफ 2023 सीजन के दौरान कपास की फसल को हुए के नुकसान की भरपाई के लिए प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि जारी की जा रही है।

राशि जारी कर दी गई

कंवरपाल ने बताया कि , क्लस्टर दो के साथ जिला अंबाला ,हिसार ,गुरुग्राम ,जींद ,महेंद्रगढ़ ,करनाल तथा सोनीपत में खरीफ 2023 सीजन के दौरान कपास की फसल का नुकसान हुआ था। इस दौरान जिन किसानों की कपास की फसल को नुकसान हुआ था इनको मुआवजा दिया जा रहा है इसके लिए राशि जारी कर दी गई है। वर्तमान में उपरोक्त जिलों के 15,314 पात्र किसानों के खाते में आर्थिक सहायता के रूप में 65 करोड़ रुपए की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जा रही है।

किसान सीएससी केन्द्रो पर जाकर अपनी फसल का बीमा कर सकते

कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीद 2024 के लिए क्लस्ट ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा फसलों का बीमा करने का काम किया जा रहा है। इस तरह इस बार हरियाणा में तीन कंपनियों को फसल बीमा करने का काम सौंपा गया है। कृषि मंत्री ने कहा यदि किसान केसीसी में फसल को बदल कर किसी अन्य फसल की बुआई करते हैं तो उसकी सूचना पर संबंधित बैंक शाखा को अवश्य दे ताकि सही फसल का बीमा हो सके और किसान फसल होने की दिशा में फसल नुकसान होने की दिशा में नुकसान राशि समय पर दी जाती है। इसके अलावा जिन किसानों ने बैंक फसल ऋण नहीं लिया है किसान सीएससी केन्द्रो पर जाकर अपनी फसल का बीमा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी फसल का बीमा कर सकते हैं

वहीं जो किसान स्वयं फसल का बीमा करवाना चाहते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी फसल का बीमा कर सकते हैं। हरियाणा सरकार की ओर से यहां के किसान जिनकी कपास की फसल 2023 की खरीफ सीजन का नुकसान पहुंचा था उनका मुआवजा राशि जारी की गई जो किसान के खाते में ट्रांसफर की जड़ी मुआवजा राशि ट्रांसफर होने के खाते में पैसा जमा होने में दो दिन का समय लग सकता है। यदि आपके खाते में कोई समस्या है तो इससे भी अधिक समय लग सकता है। ऐसे में घबराएं नहीं। यदि आपका नाम फसल नुकसान मुआवजा सूची 2023 में आपके खाते में मुआवजे की राशि ट्रांसफर की जाएगी। आपकी सुविधा के लिए हम खाते में मुआवजा राशि आई या नहीं इसके बारे में आपको इसके टोल फ्री नंबर पर कॉल पर जानकारी ले सकते हैं।वहीं अगर आपका बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक है उसका मैसेज चेक करें।
सरकार जब इस तरह की फंड ट्रांसफर करती है मोबाइल मैसेज पर पता चल जाता है। इससे पता चल जाएगा कि पैसा क्रेडिट हुआ या नहीं ।

2023 में शामिल होगा। ऐसे किसानों को मुआवजा दिया

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नियमों के मुताबिक , फसल नुकसान 33% से अधिक होने पर किसान मुआवजा पाने का के अधिकारी होते है। किसान की फसल 33% से अधिक नुकसान होने के तहत कवर किया जाता है और बीमा कंपनी द्वारा उसकी भरपाई की जाती है। बीमा कंपनी बीमा पाने के लिए किसान को क्लेम करना होता है। वही फसल नुकसान होने पर अगले 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी और कृषि विभाग को नुकसान की सूचना देनी होती है। तभी वह पीएम फसल योजना के तहत फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा पाने का अधिकारी होता है। ऐसे में राज्य की जिन किसानों की फसल को 33% से अधिक नुकसान है उनका नाम फसल मुआवजा लिस्ट 2023 में शामिल होगा। ऐसे किसानों को मुआवजा दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *