बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सारा अली खान इन दोनों सोशल मीडिया चर्चा में है। सारा ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग ही पहचना बना ली है। विकी कौशल कार्तिक आर्यन और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कई सुपरस्टार के साथ काम किया । सारा इस समय एक अलग ही वजह से खबरों में है।
एयर होस्टेस ने गलती से जूस गिरा दिया
फ्लाइट में यात्रा करते समय सारा अली खान के ऊपर एयर होस्टेस ने गलती से जूस गिरा दिया। इसका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ,सारा अली खान का एक इस समय वीडियो वायरल हो रहा है इसमें इस वीडियो में देख सकते हैं कि सारा एक पिंक ड्रेस पहनकर फ्लाइट में बैठी है। हुआ कुछ ये की एयरहोस्टेस ने गलती से एक्ट्रेस के महंगे कपड़ों पर जूस गिरा जिससे एक्ट्रेस गुस्से में लाल होकर बैठी है। आप वीडियो में सारा को गुस्से में देख सकते है।
चुपचाप वॉशरूम की ओर चली जाती हैं
सारा एयरहॉस्टेस को घूरते हुए उठती हैं और चुपचाप वॉशरूम की ओर चली जाती हैं। सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो यूज़र ने कमेंट किया कि ,सारा किसी तरह का विज्ञापन शूट कर रही है और क्या सच और क्या झूठी है ये तो सारा ही जाने , सारा के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह कुछ दिन पहले पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आईं थीं। सारा जल्द ही अनुराग बसु की आने वाली फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ में नजर आएंगी।