आप लोगों ने आज तक कई प्रकार की गाड़ियों की सड़कों पर पहाड़ों पर या रेगिस्तान में दौड़ते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने मछली की तरह गाड़ी को पानी में तैरते देखा है। यह सबआपने ने फिल्मों में देखा होगा लेकिन सच में इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। लेकिन अब ऐसा संभव है की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Build Your Dreams यानी BYD के पास एक ऐसी ही शानदार इलेक्ट्रिककार है। आइये यहां जानते है इस इलेक्ट्रिक suv के बारे में।
Features
BYD की इस इलेक्ट्रिक SUV में कई सारे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। कंपनी के दावे के अनुसार ,यह कार 1 से 1.4 मीटर तक बिना पानी में डूबे आगे बढ़ सकती है। इस EV SUV की हर किनारे पर कैमरे लगे हुए हैं जो की अंदर लगी डिस्प्ले में हर पल का अपडेट दिखाते हैं। इस कार में प्लगइन हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है जिसके साथ चार इलेक्ट्रिक मोटर भी शामिल है। इस इलेक्ट्रिक से मैं आपको 2.0 लीटर टर्बो चराज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है इस गाड़ी में 75 लीटर फ्यूल टैंक में मिलता है। इसमें आपको 49 KW की बैटरी दी गयी है जिसमे सिंगल चार्ज में हजार किलोमीटर की रेंज देती है ।
price
यह 18 मिनट में 30 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है। इस गाड़ी के सभी दरवाजे और एग्जिट प्वाइंट सील लॉक है जिससे पानी अंदर नहीं जा सकता है। यह कार 3 किमी या 30 मिनट तक पानी की सतह पर तैर सकती है। कंपनी ने इस फीचर को बाढ़ जैसी इमरजेंसी स्थिति को देखते हुए डिजाइन किया है। इस इलेक्ट्रिक एक की कीमत 1.5 लाख यानी कि 1 करोड़ 26 लख रुपए है लेकिन इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसके बारे में अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।