भारत में लगातार बढ़ रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए Porsche में अपनी Macan के दो नए वेरिएंट लॉन्च किया ,इनकी कीमत 1.23 करोड़ रूपये से शुरू है। इस लग्जरी ई-एसयूवी को शुरुआत में यहां केवल एक टर्बो ट्रिम में उतारा गया था जिसकी कीमत में अब बढ़ोतरी हो गई है। अब नहीं एंट्री लेवल Macan EV अलावा कंपनी ने नया 4S वेरिएंट भी लॉन्च किया जिसकी कीमत 1 पॉइंट 39 करोड रुपए है।
इसकी खासियत
Porsche Macan की एंट्री लेवल सेगमेंट में रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है । जिसके साथ इस लग्जरी एसयूवी में मोटर 360 hp और 563 nm का टॉर्क पैदा करता है जिससे Macan EV 5.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति आवर की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति हावर बताई गई है। जबकि मिड लेवल Macan 4S EV में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। जिसमें यह इससे 516 एचपी की पावर और 820 nm टॉर्क पैदा करती है। यह आपको 4.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड240 kmph है।
इस कंपनी नया स्लेट ग्रे नियो एक्सटीरियर कलर ऑप्शन दिया है। इसमें आपको ऑप्शनल Macan एस एलॉय विल भी जोड़े हैं। इसमें पूरी रेंज के लिए ऑफ रोड डिजाइन पैकेज भी उपलब्ध है जो अप्रोच एंगल को बढ़ाता है।
बैटरी और रेंज
इसके तीनों ट्रिम में आपको 100 kwh की बैटरी देगी। कंपनी के अनुसार Macan Turbo EVसिंगल चार्ज में 591 किलोमीटर रेंज पर Macan 4S ईवी 606 किलोमीटर की रेंज और एंट्री लेवल वेरिएंट सिग्नल चार्ज में 641 किलोमीटर की रेंज देता है। यहकार ppe प्लेटफार्म पर आधारित ई-एसयूवी है।इसमें कंपनी ने 820 vचार्जिंग आर्किटेक्चर दिया है जो270 kW की डीसी चार्जिंग को सिस्टमबनाता है फास्ट चार्जर के साथ Macan evकी बैटरी 21 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।