मच्छर ने फैला रखा है केरल में आतंक ,पहले ही हो जाए सतर्क नहीं तो जा सकती है जान भी

Saroj Kanwar
3 Min Read

आप भी समय रहते हो जाएं सावधान नहीं तो आप भी आ सकते हैं इस समस्या की चपेट में। आपको बता दें केरल के राज्य त्रिशूल जिले से वेस्ट नाइल बुखार के मामले सामने आये है। वेस्ट नाइल बुखार क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छरों से फैलता है । अगर बुखार का सही समय पर इलाज नहीं किया जाए तो जान लेवा भी साबित हो सकता है। केरल राज्य के वेस्ट नाइल बुखार फैल रहा है।केरल सरकार ने मंगलवार को कहा की राज्य के त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझिकोड़ जिलों से वेस्टनाइल बुखार के मामले सामने आये है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विणा जॉर्ज ने बयान में बताया ,राज्य में वायरल संक्रमण के मामले सामने आये है और सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है।

मंत्री ने बुखार या वेस्ट नाइल संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज करने पर अनुरोध किया है।

वेस्ट नाइल बुखार के लक्षण

यह बीमारी संक्रमित मच्छर के काटने से इंसानों में फैलती है। अगर समय पर मरीज का ट्रीटमेंट ना हो तो यह बुखारएन्सेफलाइटिस का कारण बन सकता है जो इस वजह से ब्रेन से जुड़ी बीमारियां होने का रिस्क रहता है। गंभीर मामलों में ये बीमारी मौत का कारण बन सकती है। बताया जा रहा है कि वेस्ट नाइल संक्रमण के मुख्य लक्षण ,सर दर्द ,बुखार, मांसपेशियों में दर्द ,चक्कर आना याददाश्त कमजोर होना है ।

जापानी एन्सेफलाइटिस की तुलना में वेस्ट नाइल की में मृत्यु दर अपेक्षाकृत कम है। लेकिन जापानी ‘एन्सेफलाइटिस’ में भी समान लक्षण दिखते हैं और यह ज्यादा खतरनाक होता है। मंत्री ने कहा कि क्योंकि वेस्ट नाइल वायरस के इलाज के लिए कोई दवा या टीका उपलब्ध नहीं है इसलिए लक्षणों का उपचार और रोकथाम जरूरी है। साथ ही मंत्री ने कुछ उपाय बताते हुए कहा कि शरीर का पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने , मच्छरदानी और ‘रिपेलेंट’का इस्तेमाल करें। अगर फ्लू के लक्षण दिख रहे है तो डॉक्टर से इलाज कराये। अपने घर की और आसपास की जगह को साफ रखें ।

इससे पहले मंगलवार को कोझिकोड़ जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने वेस्ट नाइल बुखार के पांच मामलो की पुष्टि की। जिला निगरानी टीम के एक अधिकारी ने कहा कि बच्चों समेत सभी संक्रमित व्यक्ति अब ठीक हैं और अपने घर चले गए हैं.अधिकारी ने बताया किजिन इलाको में वे रहते हैं वहां कोई नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल एक व्यक्ति भी मच्छर जनित संक्रमण से मच्छर जनित संक्रमण से पीड़ित होने का संदेह है और उसका इलाज किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *