आजकल लोग रुतबे को बढ़ाने के लिए कार खरीदने और उसे अपने हिसाब से मॉडिफाई करवा देते है लेकिन ट्रैफिक नियमोँ के अनुसार ,किसी भी वाहन को मॉडिफाई करवाना गैरकानूनी है। कार को ही न्य और स्टाइलिश लुक देने के लिए हजारों लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। इसके साथ यह कार के नंबर प्लेट और विंडशील्ड पर ऐसी चीज लिखवा लेते हैं जिनकी अनुमति नहीं है।
आईए जानते ऐसी कौन सी चीजे है जिन्हे नहीं लिखवानी चाहिए वरना आपका चालान काटा जा सकता है।
नहीं लिखवाने चाहिए ये शब्द
आपने कई बार देखा होगा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी अपनी कार पर भारत सरकार ,उत्तर प्रदेश सरकार ,बिहार पुलिस या किसी भी सरकारी विभाग का नाम लिखवा लेते हैं लोगों को लगता है कि ऐसा करने से उनका रुतबा बढ़ता है लेकिन आपके पर्सनल कार पर ऐसे शब्द लिखवाने पर ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है।
इसके अलावा कार पर जाती या धर्म सूचक शब्द लिखवाने पर भी चालान कट सकता है। आपको बता दें की गाड़ियों पर ऐसे शब्द तभी लिखे जा सकते हैं जब उन वाहनों का मालिकाना हक सरकार के पास है मतलब सरकारी विभाग की कार हो या फिर उसे सरकारी कामों में इस्तेमाल लिया जाता है। इसके अलावा अगर किसी गाड़ी पर इस तरह के शब्द लिखे मिलते हैं तो उन परकार्रवाई की जा सकती है।