देश की कई राज्यों में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। वही हीट वेव से लोग बेहाल है। भीषण गर्मी से भभक रहे शहरों में लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि चिलचिलाती धुप के बीच ऐसा लग रहा है मानो आसमान से आग बरस रही हो। एक तरफ जाए AC कूलर की धड़ाधड़ बिक्री हो रही है। वही दूसरा तरफ इस भयंकर गर्मी से राहत पाने के लिए लोग तरह – तरह के जुगाड़ खोज रहे हैं।
बेकार से बेकार चीज के साथ जुगाड़ लगा कर लोग ऐसी चीज बना रहे है
बेकार से बेकार चीज के साथ जुगाड़ लगा कर लोग ऐसी चीज बना रहे है जिसे देखकर खुद की ही आँखों पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। इन्हीं हैरतअंगेज कारनामों को देखकर पब्लिक कहती है कि इंडिया नॉट फॉर बिगनर्स। हाल ही में ऐसा ही एक जुगाड़ू वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है इसमें देखा जा सकता है की जुगाड़ की मदद से कैसे अक्स के खराब आउटडोर यूनिट को एक बड़े स्पीकर में तब्दील कर दिया गया।
AC ठंडा -ठंडा कूल कूल करने वाला नहीं है
वीडियो में देख सकते कि एक बंदे ने गजब का जुगाड़ लगाकर खराब AC आउटडोर यूनिट को भी काम का बना दिया। इस जुगाड़ को देखकर शॉक्ड होना लाजमी है। जुगाड़ को देखकर किसी ने नहीं सोचा भी नहीं होगा कि ac के आउटडोर का ऐसा भी इस्तेमाल हो सकता है। वीडियो में दिख रहा है AC ठंडा -ठंडा कूल कूल करने वाला नहीं है बल्कि स्पीकर में तब्दील एक बॉक्स बन चुका है।AC यूनिट में स्पीकर के साथ अन्य चीज भी देखी जा सकती है । इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को@sk_service___ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , AC लवर।
वीडियो में देख चुके एक यूजर ने लिखा ,भारत बिगनर्स के लिए नहीं है। दूसरे ने लिखा ,मां मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल है। तीसरे ने कहा ,कितने तेजस्वी लोग है।