बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की McLaren GT कार में चूहों ने घर बना लिया और उसे पूरी तरह से कुतर दिया। McLaren GT की कीमत करीब 4.7 करोड़ है। इसलिए अगर आप भी अपनी कार में रख रखाव में गलती कर रहे है तो चूहों का आतंक फैल सकता है। आपको चूहों बचने के लिए कुछ उपाय करने होंगे आज इन्ही के बारे में बताएंगे।
यहां जानते हैं किन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आपकी गाड़ी में चूहे ना आये।
इन गलतियों से कार में आते हैं चूहे
अपने कार को लंबे समय तक गेराज गली में खड़ा रखते हैं तो समय समय पर उनकी जांच करनी चाहिए। इसे आप इसे चला सकते हो। लेकिन एक दो हफ्ते में इसके साफ़ सफाई जरूर करनी चाहिए। इस वक्त रहते आपकी कार में चूहे होने का पता लग जाएगा ।
अपनी कार में खाने पीने की चीज नहीं रखनी चाहिए अगर रखी है तो उन्हें खा लेना चाहिए। घर में कोई खाने पीने का सामान गिर जाता है तो उसी तरह साफ कर दें। खाने खुशबू से भी चूहे कार में आ जाते हैं।
आप अगर अंधेरे में कार खड़ी करते हैं तो छोटा बल्ब लगा देना चाहिए अंधेरा देखकर चूहा छुपने की कोशिश करता है पार्किंग एरिया में छोटा बल्ब लगा देने से गाड़ी में चूहे आने की संभावना कम हो जाती है ।
ऐसे भगाये चूहों को कार से
अगर आप चूहे को भगाना चाहते हैं तो इसकी बूट स्पेस में नैफ़्थलीन बॉल्स को रख देना चाहिए या फिर आपने गाड़ी में भी रख सकते हैं। कार के इंजन में अनडाइल्यूटेडडाइल्यूटेड फाइनल छिड़कने से छुटकारा मिल सकता है।