NIO के ये कार आ रही है इलेक्ट्रिक वर्जन पर ,देगी 450 किलोमीटर की रेंज एक बार चार्ज करने पर

Saroj Kanwar
2 Min Read

nio ने अपने इन्नोवेटिव व्हीकल जैसे ES8 और ET7 के साथ प्रीमियम EV मार्केट में खास जगह बना ली है। लेकिन Onvo L60 उनकी स्रेटेजी जिसमें एक बड़ा बदलाव दर्शाता है Onvo ब्रांड का मकसद इलेक्ट्रिक कार को और एक्सेसिबल बनाना है। , फीचर-रिच EVs को आकर्षित कीमत पर ऑफर करके। ये स्ट्रेटेजिक मूव nio को एस्टाब्लिशड और नए EV मैन्युफैक्चरर के साथ कम्पटीशन में लाता है चीन में और बजट फ्रेंडली EV सेगमेंट में ग्लोबल एक्सपेंशन का रास्ता भी बन सकता है।

डिजाइन

ONVO 60 का डिजाइन मॉडर्न और अटेंशन -ग्रबबिन्ग दिया गया है जो फंक्शनैलिटी और सुंदरता को मिला कर बनाया गया है। इसका शॉप ट्रेडिशनल suv जैसा है जो पैसेंजर और कार्गो स्पेस को महत्व देगा इसके साथ ही फ्रंट स्लीक डिजाइन होने की उम्मीद है जिससे चार्जिंग पोर्ट्स ग्रिल में सेमलेसली इंटीग्रेटेड हो सकता है। शार्प एलइडी हैडलाइट ,इंटीग्रेटेड डे टाइम ,रनिंग लाइट के साथ और प्रोमिनेन्ट Nio लोगो इसके मॉडर्न लुक और भी ज्यादा दिखता है।

फीचर

onvo 60 में कई सारे फीचर होने की उम्मीद है। onvo इंटीरियर कंफर्टेबल और टेक सेंट्रिक होने की उम्मीद है। लेकिन एक्सट्रीम लग्जरी के बजाय प्रैक्टिकल पर फोकस करता है। हाई क्वालिटी पदार्थ जैसे फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और री और सॉफ्ट-टच प्लास्टिक एक वेलकमिंग अम्बिएंस बनाते हैं डैशबोर्ड का सेंटरपीस एक बड़ा टच स्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो खास फीचर जैसे नेविगेशन ,एंटरटेनमेंट और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी एप्पल कर प्लेयर एंड्राइड ऑटो ऑफर करेगी।

कीमत

onvo 60 का सबसे खास बात इसका प्राइस देगा। रिपोर्ट केमुताबिक कि इसकी शुरुआती कीमत nio कार ब्रांड आफरिंग से काफी कम होगा। ये स्ट्रेरेजिक प्राइसिंग L60 उन बायर बार के लिए एक अच्छा विकल्प बनाती है जो बजट में इलेक्ट्रिक suv लेना चाहते हैं।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *