मनोज वाजपेयी के हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार है पिछले तीन दशक से अभिनेता का राज है। भले ही उनकी ज्यादा फिल्मे बॉक्स ऑफिस में ना चली हो लेकिन मजाल है की कोई उनकी परफॉर्मेंस पर सवाल उठा । वह हर किरदार को बड़ी सिद्द्त से निभाने के लिए जाने जाते है। पिछले साल मनोज बाजपेई की फिल्म ‘जोरम’ रिलीज हुई थी जिसे काफी प्रशंसा भी मिली थी। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस से ज्यादा नहीं चली थी। इस साल अभिनेता एक्शन ट्रेलर ‘भैया जी ‘लेकर आए हैं। इस फिल्म में उनके किरदार में एक बार वह फिर से छा गए हैं ।
24 मई को भैय्या जी सिनेमाघर में रिलीज हुई
24 मई को भैय्या जी सिनेमाघर में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन वह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास शुरुआत नहीं की थी। मगर उम्मीद थी की फिल्म वीकेंड पर अच्छा कमाएगी। शनिवार की रिजल्ट के बाद आपसे रविवार की शुरुआती आंकड़े भी आ गए। शुक्रवार को ‘भैया जी ‘ का भौकाल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1 पॉइंट 44 करोड़ के साथ शुरू हुआ था। शनिवार को उम्मीद थी की फिल्म अच्छा बिजनेस करेगी और हुआ भी ऐसा ही । दूसरे दिन की कमाई में बढ़ोतरी हुयी। मनोज बाजपेई की मूवी ने दूसरेदिन 2.01 करोड़ का कारोबार किया है। रविवार को अभी तक की कमाई ठीक-ठाक हुयी।सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, अभी तक’ भैया जी’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1.3 करोड़ का बिजनेस किया है। मगर यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े है। सही नंबर इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है। इस हिसाब सेफिल्म में 3 दिन4 पॉइंट 77 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
श्रीकांत की तुलना में फीके पड़े भैया जी
श्रीकांत के मुकाबले भैया जी का पहला वीकेंड थोड़ा सुस्त रहा। राजकुमार राव ने पहले वीकेंड में करीब 12 करोड़ का कारोबार किया। 17 दिन बाद भी फिल्म का जलवा दिख रहा है। अभी तक मूवी ने 36 करोड़ का बिजनेस किया है। अपूर्व सिंह कार्की निर्देशित ‘भैया जी’ एक बदले की कहानीहै भाई के कत्ल के भैया जी ने हथियारों से बदला लेने के लिए अपने पुराने रूप में आ जाते है जब वह दबंग हुआ करता था। फिल्म में जोया हुसैन, सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा, रमा शर्मा भी अहम भूमिका में हैं।