लड्डू गोपाल यानी कि श्री भगवान श्री कृष्ण का बाल अवतार की घरों में खूब सेवा की जाती है। कहते हैं कि जिस घर में लड्डू गोपाल विराजित होते हैं उसे घर में दुख और कष्ट नहीं आते। अगर कुछ परेशानी होती भी है तो लड्डू गोपाल अपनी कृपा से दूर करते है। लेकिन लड्डू गोपाल को घर में रखना इतना आसान नहीं होता। अगर आपके घर में भी लड्डू गोपाल है या उन्हें लाने का विचार कर रहे हैं तो इन कामों को भूलकर भी ना करें नहीं तो गोपाल नाराज हो सकते हैं।
नीत नियम से सेवा करना
अगर आपके घर में लड्डू गोपाल है तो आप उनकी सेवा में लापरवाही बिल्कुल भी नहीं बरते । क्योंकि उनकी सेवा बच्चों की तरह की जाती है जिस तरह बच्चों को नहला करो उसे तैयार किया जाता है उसे चार पांच बार खाना खिलाया जाता है उसे सुलाया जाता है ठीक इसी तरीके से लड्डू गोपाल की पूजा होनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो लड्डू गोपाल नाराज हो सकते हैं।
प्याज लहसुन का खाना ना बनाएं
अगर घर में प्याज लड्डू गोपाल विराजे है तथा उनके भोग के लिए किचन में खाना बनाते हैं तो उसे किचन में प्याज लहसुन का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अगर आप किसी कारणवश प्याज लहसुन का इस्तेमाल करते हैं तो लड्डू गोपाल के बर्तनों में प्याज लहसुन का खाना ना बनाएं।
मदिरापान ना करें
सिर्फ मांस -मछली ,प्याज -लहसुन ही नहीं बल्कि घर में शराब का सेवन भी मिलना वर्जित होना चाहिए। जी हां मदिरापान का सनातन धर्म में पाप के समान माना गया है। और जब लड्डू गोपाल घर में होते हैं तो घर में इस तरह के कार्य नहीं करने चाहिए।
अनैतिकता ,लड़ाई झगड़ा और निंदनीय आचरण
जिस घर में लड्डू गोपाल है वहां का वातावरण सकारात्मक होना चाहिए । अगर घर में लड़ाई झगड़े होते हैं तो नैतिकता का पालन होता है घर के लोग निंदनीय आचरण करते हैं तो ऐसी जगह लड्डू गोपाल खुश नहीं होते हैं।