JEE Mains 2024 Topper – JEE Main में तीन महीने पहले आया था 7 पर्सेंटाइल, अब बन गया ऑल इंडिया टॉपर

Swati tanwar
2 Min Read

जेईई मेन 2024 के सेशन-2 का रिजल्ट शुक्रवार 25 अप्रैल को देर रात जारी हुआ। इसके बाद इसके बाद से हर तरफ जेईई मेन टॉपर्स और जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ जैसे टॉपिक चर्चा का विषय बने हुए हैं। केसम चन्ना बसावा रेड्डी ने जेईई मेन 2024 के जनवरी सेशन (सेशन-1) में सिर्फ 7 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया था लेकिन सेशन-2 में उन्होंने इतना तगड़ा इम्प्रूवमेंट किया है कि लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है। रेड्‌डी ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में ही परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल करके सबको चौंका दिया है।

केसम चन्ना बसावा रेड्‌डी का स्कोर

केसम चन्ना बसावा रेड्‌डी ने जेईई मेन के जनवरी सेशन में किसी भी सब्जेक्ट में अच्छा स्कोर नहीं किया था। उनका सबसे हाईएस्ट 31.95 पर्सेटाइल स्कोर फिजिक्स में था। इसके बाद मैथमेटिक्स में 11.59 पर्सेंटाइल, केमिस्ट्री में 9.93 पर्सेटाइल था। रेड्‌डी का ओवरऑल सिर्फ 7 पर्सेंटाइल स्कोर था। लेकिन सिर्फ चार महीने में उन्होंने सभी सब्जेक्ट में परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल करके सबको चौंका दिया है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/cbse-board-result-2024-update-board-to-announce-class-10th-12th-results-soon-know-how-to-check-scorecard-online/

क्या कह रहे सोशल मीडिया यूजर

कुछ लोग उनकी मेहनत को सराह रहे हैं। वहीं कुछ लोग उन्हें फ्रॉड कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हार्ड वर्क की आवाज तेज होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि रेड्‌डी ने इतना इम्प्रूव करके शॉक कर दिया है। एक यूजर ने लिखा कि उसने सेशन-2 में उनके बगल में बैठकर परीक्षा दिया था।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *