इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ की। 23 मार्च को दोनों टीमें पंजाब के मुल्लांपुर में खेलने उतरी। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम में आकर 21 साल के लड़के ने पंजाब के गेंदबाजों की पिटाई कर स्कोर 174 रन तक पहुंचा दिया।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही लेकिन लगातार विकेट गंवाने के बाद हालत खराब हो गई। 128 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद भी दिल्ली की टीम मुश्किल मे नजर आ रही थी। 21 साल के युवा ने महज 10 गेंद में मैच में टीम की वापसी करा दी।
21 साल के युवा का चला बल्ला
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 9 विकेट पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। 21 साल के युवा अभिषेक पोरेल की पारी अहम रही। महज 10 बॉल पर इस खिलाड़ी ने 32 रन बना दिए। अभिषेक ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। दिल्ली की टीम ने 147 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे और जब पारी खत्म हुई तो स्कोर 174 रन तक पहुंच चुका था।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/virat-kohli-ms-dhoni-hug-after-csk-beat-rcb-in-ipl-2024-opener-is-gold/
ऋषभ पंत की वापसी रही फीकी
कार एक्सीडेंट के बाद पहली बार मैच खेलने उतरे ऋषभ पंत ने पहले मैच में बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए। आईपीएल में उनकी वापसी फीकी रही। उन्होंने 13 बॉल का सामना करते हुए 18 रन की पारी खेली जिसमें 2 चौके शामिल थे।