वर्तमान समय में हर इंसान के लिए हंसना बेहद जरूरी है। अगर हम खुश रहते हैं, तो हमारे घर में खुशहाली रहती है। हम प्रसन्न रहते रहते हैं, तो हमारे घर की उदासी दूर रहती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मैनेजर- क्या कोई बता सकता है कि ऑनलाइन खाना
बेचने वाली कंपनियां कैसे सफल हुईं?
पप्पू- इसका क्रेडिट लाखों युवतियों द्वारा बनाए
गए घिया, टिंडा, लौकी और तोरई को जाता है।
पति- क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है।
पत्नी- हां जरूर, क्यों नहीं…
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं।
जीजा- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
साली- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं…, जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।
पति पत्नी से- 15 सालों में आज पहली बार अलार्म से सुबह-सुबह मेरी नींद खुल गई।
पत्नी- वह कैसे जी? क्या आपको अलार्म सुनाई नहीं देता था?
पति- नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए तुम्हारी मां ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी थी।
मंदिर में संता- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो…?
भगवान- क्यों खाली हाथ आये। नारियल केला और सेब नहीं लाए…?
संता- भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो..
लड़की वालों ने कहा, मीना की आवाज कोयल जैसी है,
उसकी गर्दन तो मोरनी के जैसी है,
चाल हिरणी जैसी और स्वभाव में से तो गाय है।
संता ने कहा, ‘जी, क्या इसमें कोई इंसानी गुण भी हैं?