आईपीएल में इस बार अगर किसी एक खिलाड़ी पर सबसे अधिक नजर रहने वाली है तो वह मिचेल स्टार्क हैं। उन पर इतनी बार बोली लगाई, जितनी आईपीएल के इतिहास में पहले कभी नहीं देखी गई। आखिरी बोली कोलकाता नाइटराइडर्स ने लगाई। रुपए 24.75 करोड़… बस इसके बाद बाकी हर फ्रेंचाइजी ने हार मान ली और स्टार्क केकेआर के हो गए।
इस टीम के लिए खेलेंगे
मिचेल स्टार्क 8 साल बाद आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। वे आखिरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2015 में खेले थे। 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 9.40 करोड़ में खरीदा जरूर, लेकिन वे मैदान पर चोट के कारण नहीं उतर पाए। स्टार्क अब केकेआर के लिए खेलने जा रहे हैं।
99 बार बोली… 99 ही है हाईएस्ट स्कोर
अब जब केकेआर की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2024 में उतरेगी तो स्टार्क से उसी सुप्रीम फॉर्म की उम्मीद करेगी। मिचेल स्टार्क का टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 99 है और केकेआर ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन में 99वीं बोली लगाकर ही जीता था।
केकेआर ने 9 साल पहले जीता था खिताब
केकेआर मैनेजमेंट को यह सोचना पड़ेगा कि स्टार्क को सारे मैच में खिलाया जाए या उन्हें बीच में रेस्ट भी दिया जाए। केकेआर की आईपीएल 2024 में कामयाबी मिचेल स्टार्क पर निर्भर करेगी, जो 9 साल से खिताब का इंतजार कर रही है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने आखिरी बार 2014 में आईपीएल जीता था।