आज कल की तनाव भरी जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। आप अपने दिन की शुरुआत हंसी के साथ करते हैं, तो हमारा पूरा दिन अच्छा बीतता है। हंसने से हमारा मूड फ्रेश रहता है औ दिनभर की थकान दूर हो जाती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं।
मास्टर जी – तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया…?
पप्पू – मैं हॉस्टल में रहता हूं ना…!
मास्टर जी – तो…?
पप्पू – हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं,
हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना…!
फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई
महिला- बाबा, कोई ऐसा व्रत बताइए, जिससे पति की उम्र लंबी हो…?
बाबा- आप हफ्ते में चार दिन मौन व्रत रखा करो
पति और पत्नी में जबरदस्त लड़ाई छिड़ी थी…
इतनी भंयकर कि पति ने मरने की धमकी दे डाली
और स्टूल पर चढ़कर फंदा पंखे में डालने की कोशिश करने लगा…
.
.
पत्नी (एकदम रिलैक्स होकर) – हो गया क्या जो करना चाह रहो हो,
जरा जल्दी करो, देर मत लगाओ,
मुझे स्टूल की जरूरत है.
डाकू- हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं।
बंटू- कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना।
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई…
कहा – तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है.
पत्नी – कौन सा फायदा?
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई