Vande Bharat schedule : राजस्थान, हरियाणा को मिली दो वंदेभारत ट्रेनों की सुविधा, टाइम टेबल हुआ जारी 

Saroj Kanwar
2 Min Read

राजस्थान को दो वंदेभारत ट्रेन के साथ ही 8 रेलवे स्टेशन की सुविधा मिलने वाली है। इस ट्रेन से राजस्थान के अलावा हरियाणा के यात्रियों को भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनका 13 से 15 सितंबर के बीच वर्चुअल उ‌द्घाटन कर सकते हैं।

दरअसल, बीकानेर में रविवार को वंदेभारत का रैक पहुंच गया है, जबकि जोधपुर में चार-पांच दिन में पहुंचेगा। दोनों रैक का ट्रायल रन दिल्ली कैंट की बजाय लोकल रूट पर होगा। दोनों रूट पर ट्रेनें फिलहाल 160 किमी घंटा की फुल स्पीड पर नहीं दौड़ेंगी, इनकी अधिकतम रफ्तार 70 से 75 किमी घंटा ही रहेगी।

इन स्टेशनों का भी उद्घाटन

उत्तर पश्चिम रेलवे के जैसलमेर, नोखा, बाड़मेर, सोमेसर, खैरथल, नारनौल, नीमकाथाना और रेवाड़ी स्टेशन के कायाकल्प का काम पूरा हो चुका है। वंदेभारत ट्रेनों के साथ ही इन स्टेशनों का भी उद्घाटन होने की संभावना है।

जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर कैंट वंदेभारत ट्रेन शेड्यूल 

यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हर दिन संचालित होगी। जोधपुर से यह ट्रेन सुबह 5.30 बजे रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। जयपुर जंक्शन पर सुबह 9:35 बजे आएगी और 5 मिनट का ठहराव करेगी। दिल्ली कैंट यह ट्रेन दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर शाम 7:10 बजे जयपुर और रात 11:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

आवाजाही के दौरान यह ट्रेन जोधपुर से रवाना होने के बाद डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरूग्राम स्टेशन पर ठहराव करेगी फिर दिल्ली कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 घंटे 5 मिनट में जोधपुर से दिल्ली कैंट (605 किमी) पहुंच जाएगी।

बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत ट्रेन टाइम टेबल 

बीकानेर से यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे रवाना होकर 6 घंटे 15 मिनट में 443 किमी की दूरी पूरी कर सुबह 11:50 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। दिल्ली कैंट से यह ट्रेन शाम 4:45 बजे रवाना होकर रात 11 बजे बीकानेर पहुंचेगी। आवाजाही के दौरान यह ट्रेन बीकानेर से रवाना होकर रतनगढ़, चूरू, रेवाड़ी स्टेशन पर ठहराव करेगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *