All About Ozempic Vulva : आज के समय में लोगों में मोटापे की समस्या बढ़ती जा रही है. खासकर महिलाओं में ये समस्या ज्यादा देखने को मिल रहा है. ज्यादातर महिलाएं मोटापा कम करने के लिए कई तरह की डाइट करती है , कुछ महिलाएं GYM में जाकर कसरत करती है, तो कुछ महिलाएं पतले होने के लिए कई तरह की दवाईयां खाती है.
जिससे जल्द उनका मोटापा कम हो जाएं. आज बाजार में वेट लॉस ड्रग ओजेम्पिक (Ozempic) का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. इसका इस्तेमाल लोग ज्यादा कर रहे है. ओजेम्पिक को टाइप 2 डायबिटीज कंट्रोल करने में उपयोग किया जाता है.
बहुत से लोग इस दवाई को वेट लॉस के लिए यूज कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ओजेम्पिक वल्वा (Ozempic Vulva) शब्द चर्चा विषय बनी हुई है.
बहुत सी महिलाओं का कहना है कि वेट लॉस ड्रग लेने से उन्हें वजाइनल ड्राइनेस, प्राइवेट पार्ट में खिंचाव, ढीलापन और संबंध बनाते समय दर्द जैसी परेशानियां हो रही हैं.
इन दवाईयों से महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर रेयर साइड इफेक्ट नजर आ रहे हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स इन परेशानियों को वेट लॉस ड्रग्स का सीधा साइड इफेक्ट नहीं मान रहे हैं.
डॉक्टर्स का कहना है कि इस दवा से महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में समस्या नहीं बढ़ रही बल्कि उनके तेज वजन घटने से शरीर की संरचना में बदलाव आ रहा है. तेज वजन घटने से महिलाएं प्राइवेट पार्ट में बदलाव महसूस कर रही होंगी, लेकिन यह कोई बीमारी नहीं है.
डॉक्टर्स की मानें तो ओजेम्पिक वल्वा शरीर का फैट बहुत तेजी से घटता है. इससे प्राइवेट पार्ट के कुछ जगहों पर फैट कम होने के कारण महिलाओं को ये कमी महसूस हो रही है.
इस दवा के सेवन से कुछ महिलाओं को वजाइनल ड्राइनेस, जलन से दर्द होता है. इसका मुख्य कारण ये है कि पेनीलियर चेंजेस, हॉर्मोनल बदलाव, डिहाइड्रेशन हो सकता है. ये विटामिन्स और हेल्दी फैट्स की कमी होने के कारण ये समस्या होती है.
वजन घटाने के समय में पूरे शरीर, त्वचा, हॉर्मोन, डिहाइड्रेशन और पोषण को भी ध्यान रखना चाहिए. महिलाओं को अगर प्राइवेट पार्ट से जुड़ी कोई परेशानी हो रही है तो वे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.