होली पर रहती है घर में हमेशा अशांति तो अभी निकाल दे ये चीजे घर से बाहर ,वास्तुदोष में जाने इन उपायों के बारे में

Saroj Kanwar
2 Min Read

कई बार ऐसा आता है छोटी सी बात भी बहस की वजह बन जाती है खासतौर पर त्यौहार के समय की छोटी बातें ग्रह क्लेश की वजह बन जाती है । वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखीं कुछ चीजें नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती हैं। नकारात्मक ऊर्जा वास्तु दोष का कारण बनती हैं। होली के समय कुछ घरो मेंहमशा लड़ी झगड़े का माहौल देखने को मिलता है । आप अगर होली के मोके पर घर में सुख शांति का माहौल चाहते है तो आप ग्रह क्लेश की वजह बनने वाली कुछ चीजों का आज ही घर से निकाल देना चाहिए।

घर में टूटे-फूटे बर्तन रखना

घर में टूटे-फूटे बर्तनग्रह क्लेश की सबसे बड़ी वजह बन सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार ,घर में टूटे बर्तन रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है और परिवार के सदस्यों के बीच में अनबन होने लगती है।

घर में धुल मिट्टी पड़ा होना

अक्सर रोजाना साफ-सफाई होने के बाद भी घर की कुछ जगह ऐसी होती जहां पर धूल मिट्टी में छूट ही जाती है। जैसे पूजा घर के आसपास लोग साफ-सफाई का ध्यान नहीं देते वही घर में रखे पुराने सामान पर धुल मिट्टी जम जाती है यह भी ग्रह क्लेश कारण है।

घर की दक्षिण या पूर्व दिशा में कांटेदार पौधे रखना

घर की दक्षिण में पूर्व दिशा में कांटे नहीं लगाने चाहिए इससे घर में तनाव की समस्या खड़ी हो सकती है साथ ही परिवार के सदस्य में छोटे-छोटे बातों पर गुस्सा भी बढ़ सकता है। ऐसे बहुत जरूरी है कि आप अगर की इस दिशा में कांटेदार पौधे आज ही निकाल दे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *