यशस्वी जायसवाल का बल्ला इस समय जमकर हल्ला बोल रहा है। जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में लगातार दो डबल सेंचुरी जड़कर सुर्खियों में हैं।
यशस्वी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह फैन गर्ल को अपने बाजू बैठे शख्स को दिखाने से मना कर रहे हैं। फैन गर्ल बार बार यशस्वी से आग्रह करती है कि प्लीज, एक बार वह अपने बगल में बैठे शख्स को दिखा दें, लेकिन वह मना कर देता है कि उन्हें भी उस शख्स से डर लगता है।
कौन है वो शख्स
यशस्वी ड्रेसिंग रूम में खड़े दिखाई देते हैं। एक महिला फैन उनसे कहती है कि जो उनके बगल में बैठा शख्स है उसे दिखाओ ना इधर। फैन गर्ल यशस्वी से इसे दोहराती है। इसके बाद यशस्वी हंसते हुए कहते हैं कि मेरे को भी डर लगता है इनसे। लोगों का कहना है कि यशस्वी जिस शख्स को दिखाने से इनकार कर रहे हैं वो रोहित शर्मा हैं।
विराट कोहली का तोड़ देंगे रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल के निशाने पर विराट कोहली का रिकॉर्ड है। विराट कोहली के नाम किसी एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 692 रन का भारतीय रिकॉर्ड है। कोहली ने साल 2016-17 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में यह रिकॉर्ड काम किया था। यशस्वी रांची टेस्ट मैच में यदि 229 रन बना लेते हैं तो फिर वह सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।