Google ने हाल ही में पुणे के कोरेगांव पार्क एनेक्स में एक नया कार्यालय खोला है, क्योंकि कंपनी भारत में लगाकर अपना विस्तार कर रही है। पुणे का ये नया ऑफिस वैश्विक इंजीनियरिंग टीमों के सहयोग से एडवांस एंटरप्राइज क्लाउड टेक्नोलॉजीज के निर्माण और रियल टाइम टेक्निकल एडवाइज देती है। हाल में कंपनी के एक कर्मचारी ने इस ऑफिस की ऑनलाइन सैर करवाई और उसका ये वीडियो वायरल होने लगा।
शानदार गूगल ऑफिस का नजारा
गूगल के पुणे ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अर्श गोयल ने इंस्टाग्राम पर इस नए ऑफिस की झलक शेयर की। गूगल का ये ऑफिस बेहद भव्य और शानदार है। इसमें इम्प्लॉइज के लिए कई सुविधाएं भी हैं। एक शानदार कैफे, एक प्ले एरिया और इंटरटेनमेंट रूम भी मौजूद है। इसे इनोवेटिव तरीके से डिजाइन किया गया है। वीडियो को कैप्शन देते हुए अर्श ने लिखा- ”नए शुरू हुए Google, पुणे ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर डे।
यूजर्स कर रहे कमेंट
वीडियो को 4,70,000 से अधिक बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स को नया कॉफी काफी पसंद आया। एक यूजर ने लिखा- ”जल्द ही वहां खुद को देखना चाहता हूं”। दूसरे ने लिखा – ”पहले मुझे Google तक पहुंचने का रास्ता साफ करने दीजिए”। तीसरे ने लिखा- ये ऑफिस है या बार्बिक्यू नेशन। Google के अब भारत में पांच ऑफिस हो गए हैं। हैदराबाद में इसका हेडक्वॉटर है।