110cc Scooter: इस सेगमेंट में आते हैं कौन से स्‍कूटर्स, जाने फीचर्स और कीमत

स्‍कूटर सेगमेंट में कंपनियों की ओर से कई विकल्‍प मिलते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किन 110cc scooters को ऑफर किया जाता है। इन स्‍कूटर्स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है।

Swati tanwar
3 Min Read

स्‍कूटर सेगमेंट में कंपनियों की ओर से कई विकल्‍प मिलते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किन 110cc scooters को ऑफर किया जाता है। इन स्‍कूटर्स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है।

Honda Activa

इसमें कंपनी की ओर से 109.51 सीसी का फोर स्‍ट्रोक एसआई इंजन दिया जाता है। जिससे स्‍कूटर को 5.77 किलोवाट की पावर और 8.90 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। स्‍कूटर में इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप स्विच, डबल लिड एक्‍सटर्नल फ्यूल फिल, टेलीस्‍कोपिक सस्‍पेंशन, साइलेंट स्‍टार्ट, फ्यूल इंजेक्‍शन, मल्‍टी फंक्‍शन यूनिट, एनॉलॉग स्‍पीडोमीटर के साथ ही छह रंगों का विकल्‍प दिया जाता है। इसकी एक्‍स शोरुम कीमत 76234 रुपये से शुरू होती है और एच स्‍मार्ट वेरिएंट की कीमत 82234 रुपये एक्‍स शोरूम है।

Honda Dio

इसमें भी 109.51 सीसी का फोर स्‍ट्रोक एसआई इंजन दिया जाता है। जिससे स्‍कूटर को 5.78 किलोवाट की पावर और 9.03 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें भी पीजीएम-एफआई तकनीक के साथ सेल्‍फ स्‍टार्ट, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, रियल टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज, डिस्‍टेंस टू एंपटी, बैटरी इंडीकेटर मिलता है। इसकी कीमत 70211 रुपये से लेकर 77712 रुपये की एक्‍स शोरूम है।

TVS Zest

इस स्‍कूटर में भी 109.7 सीसी का ईटीएफआई तकनीक वाला इंजन दिया गया है। जेस्‍ट में सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक एयर कूल्‍ड स्‍पार्क इग्निशन सिस्‍टम दिया जाता है। जिससे 5.75 किलोवाट की पावर औश्र 8.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें फ्रंट ग्‍लोव बॉक्‍स, पार्किंग ब्रेक, एंटीस्किड ट्यूबलैस टायर, एसबीटी ब्रेकिंग मिलता है। जेस्‍ट की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 73931 और 75293 रुपये है।

TVS Jupiter

इसमें 109.7 सीसी का फोर स्‍ट्रोक, सीवीटीआई फ्यूल इंजन तकनीक का इंजन मिलता है। इसमें एलईडी हैडलैंप, इकोनोमीटर, एंटी स्किड सीट, फ्रंट टेलीस्‍कोपिक सस्‍पेंशन, एडजस्‍टेबल गैस चार्ज रियर सस्‍पेंशन, ऑप्‍शनल मोबाइल चार्जिंग, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्‍स, पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत की शुरूआत 73340 रुपये से होती है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 89748 रुपये एक्‍स शोरूम है।

Hero Xoom

इस स्‍कूटर में कंपनी 110.9 सीसी का एयर कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक एस आई इंजन देती है। इसमें कॉर्नर बेंडिंग लाइट्स, प्रोजेक्‍टर एलईडी हैडलैंप, डिस्‍क ब्रेक, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडीकेटर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, अलॉय व्‍हील्‍स, फ्रंट ग्‍लोव बॉक्‍स, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, अंडर सीट एलईडी लाइट जैसे कई फीचर्स मिलते है। इसकी कीमत 71484 रुपये से शुरू होकर 79967 रुपये एक्‍स शोरूम तक है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/2024-bajaj-pulsar-ns400-5-things-to-expect-in-the-upcoming-pulsar/

Hero Pleasure+ Xtec

इसमें भी 10.9 सीसी का एयर कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक ओएचसी इंजन मिलता है। इसमें रिमोट इमोबिलाइजेशन, बैटरी रिमूवल अलर्ट, जियोफेंसिंग, लाइव ट्रैकिंग, एसओएस अलर्ट, शेयर लोकेशन, स्‍पीड अलर्ट, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिप एनालेसिस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 70838 रुपये से लेकर 82738 रुपये तक है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *