मौजूदा समय में तकनीकी ने लोगों को पूरी तरह बदल दिया। वही हर कोई अपने लिए कम बजट से लेकर ऊंचे बजट की स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। जिससे जरूरी कामकाज कर सके। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने के लिए कम बजट रखते हैं और यह भी चाहते हैं कि नए स्मार्टफोन में जबरदस्त खासियत मिल जाए तो आपके यहां पर 10000 के बजट में आने वाले जबरदस्त स्मार्टफोन की कीमत जानकारी दे रहे हैं। इसमें आपको बंपर डिस्काउंट भी मिल जाता ह।
POCO C65 कीमत 7,499 रुपये
पोको C65 को खरीदने का जबरदस्त ऑफर मिल रहा है जिससे यहां पर फोन 11999 का है। लेकिन आप इसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट के से डिस्काउंट के साथ केवल 7499 में खरीद सकते हैं। क्योंकि कंपनी छूट दे रही है। बता दें कि पोको 6c5 के 4GB रेम 128 जीबी रोम स्टोरेज वेरिएंट को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी m14 कीमत 8999 रूपये
जानी -मानी कंपनी सैमसंग अपने इस फोन को खरीदने का जबरदस्त ऑफर दे रही है जिससे यहां पर सैमसंग गैलेक्सीm14 के बारे में बात कर रहे हैं आप इस स्मार्टफोन की ओरिजिनल कीमत 13999 है लेकिन आप इसे 36% डिस्काउंट के साथ केवल 8999 में खरीद सकते हैं।
वही गैलेक्सी m14 के अहम् खासियत की बात करें तो गैलेक्सी में आपको फोटो वीडियो ग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। स्नैपड्रैगन 680 चिप सेट से लैस इस फोन में 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिल रहा है।
रेडमी 13 C कीमत 7699
दरअसल रेडमी 13 C स्मार्टफोन की ओरिजिनल कीमत 11999 रूपये है हालाँकि इसे ऑनलाइन 36% डिस्काउंट के साथ केवल 7699 में खरीदा जा सकता ह। वही फोन में आपको कोई फीचर्स मिलते हैं MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस इस फोन में आपको फोटो-वीडियोग्राफी के लिए 50MP AI ट्रिपल कैमरा मिलता है। इससे इसमें 5000 mah की बैटरी मिलती है जो 18 वॉट और 10 वाट के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।