हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है जिसकी वजह से कई बीमारियां दूर रहती हैं। मानसिक व शारीरिक समस्याओं से बचने के लिए हंसी एक फायदेमंद दवा है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं।
जज- तुम्हे तलाक क्यों चाहिए?
पति – जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से लहसुन छिलवाती है, प्याज कटवाती है और बर्तन मंजवाती है
जज- इसमें दिक्कत क्या है?
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे,
प्याज को काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे
पति – समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी
लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो
सच्चा प्यार है तो पॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो सीधी बात, नो बकवास
चिंटू – अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा
पिंटू – मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
चिंटू – नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो।
पिंटू आम खरीदने गया,,,,
पिंटू- एक किलो आम कितने का है भाई ?
दुकानदार- 50 रूपये का है,,,,,
पिंटू 20 रूपये दे दो,,,,,,,
दुकानदार- 20 रूपये में तो सिर्फ गुठली मिलती है।
पिंटू- ये पकड़ो 30 रूपये और आम दे दो, गुठली तुम रख लो
शिक्षक- “कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
छात्र- सर गदहा।
शिक्षक-“नालायक, गदहा कोई पंछी हैं।
तेरा बाप क्या करता है?
छात्र- “दाउद के गैंग में ‘शूटर है।